Create

WWE Raw में Brock Lesnar के जबरदस्त सैगमेंट के बाद ट्विटर पर मचा बवाल, आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़ 

WWE Raw में कुछ शानदार चीज़ें देखने को मिली
WWE Raw में कुछ शानदार चीज़ें देखने को मिली

WWE Raw का एपिसोड काफी अच्छा रहा। रॉयल रंबल (Royal Rumble) के पहले यह रेड ब्रांड का आखिरी एपिसोड रहा। WWE ने अपने इवेंट के लिए हाइप बनाने की पूरी कोशिश की। रॉ (Raw) की शुरुआत शानदार तरीके से हुई थी और अंत भी रोचक रहा। Raw के इस एपिसोड में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय ब्रॉक लैसनर रहे।

कई सारे फैंस ने उन्हें लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दी। इसके अलावा प्रशंसकों ने दूसरी चीज़ों के बारे में भी अपनी राय दी। ज्यादातर फैंस एपिसोड को लेकर खुश दिखाई दिए। खैर, इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड को लेकर ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाओं के बारे में बात करेंगे।

WWE Raw के एपिसोड को लेकर ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

RAW was okay. Maryse birthday celebration ended in a chaotic fashion. Randy Orton beat Chad Gable. Bobby Lashley and Brock Lesnar had their weigh in for their upcoming match at Royal Rumble. AJ Styles heat Austin Theory. Kevin Owens beat Damian Priest in DQ. #WWERAW

(Raw का एपिसोड ठीक रहा। मरीस के बर्थडे सेलिब्रेशन के अंत में जबरदस्त बवाल हुआ। रैंडी ऑर्टन ने चैड गेबल को हराया। बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर का Royal Rumble में होने वाले मैच से पहले वेट-इन हुआ। एजे स्टाइल्स ने ऑस्टिन थ्योरी को हराया। केविन ओवेंस ने डेमियन प्रीस्ट को DQ द्वारा पराजित किया।)

Hopefully baby face Brock Lesnar will get serious this Saturday night. #WWE. #Raw. #WWERaw.

(उम्मीद है कि बेबीफेस ब्रॉक लैसनर Royal Rumble के दिन सीरियस हो जाएंगे।)

(ब्रॉक लैसनर शानदार लग रहे हैं।)

(मुझे इस रन में ब्रॉक लैसनर की पोशाकें काफी पसंद आ रही है।)

(काऊबॉय ब्रॉक लैसनर सबसे सर्वश्रेष्ठ हैं।)

(मुझे अच्छा नहीं लगा कि ब्रॉक लैसनर ने बॉबी लैश्ले का अपमान किया।)

I turned on RAW for the first time in years to see more Seth "freakin" Rollins #WWERAW @WWERollins

(मैंने सालों में पहली बार Raw देखी क्योंकि मुझे सैथ रॉलिंस को देखना था।)

Good promo by @WWERollins. Can't wait for his match with @WWERomanReigns at the #RoyalRumble #WWERAW #DBWL

(सैथ रॉलिंस का प्रोमो बढ़िया रहा। मैं रोमन रेंस के खिलाफ Royal Rumble में उनके मैच का इंतजार नहीं कर सकता।)

unpopular opinionthis episode of #WWERaw > previous episode of #WWESmackdown

(Raw का यह एपिसोड SmackDown के पिछले एपिसोड से बेहतर था।)

#WWERaw was great tonight

(Raw का आज का एपिसोड शानदार रहा।)

(Raw का एपिसोड बढ़िया था और मैं इसे 5 में से 3 अंक दूंगा।)

That was probably the best go home episode of #WWERaw I’ve seen in a while!

(यह पिछले कुछ समय में संभावित रूप से Raw का सबसे अच्छा गो होम शो था।)

(गेबल एक जबरदस्त हील हैं।)

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Be the first one to comment