WWE Raw का अंतिम एपिसोड जबरदस्त साबित हुआ। WWE ने इस एपिसोड में हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) 2022 इवेंट के लिए हाइप बनाने की कोशिश की। इसके अलावा इवेंट के लिए कुछ मैच भी तय होते हुए दिखाई दिए। WWE ने सही मायने में रॉ (Raw) को पिछले हफ्ते के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाया।इस एपिसोड में बैकी लिंच, बियांका ब्लेयर और असुका का स्टोरीलाइन एंगल सभी को पसंद आया। इसके अलावा फैंस ने लिव मॉर्गन और रिया रिप्ली के मैच को लेकर भी चर्चा की। हालांकि, कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस का Raw में सैगमेंट और ब्रॉल सबसे ज्यादा चर्चित विषय रहा। हर कोई इस चीज़ को लेकर बात कर रहा था। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड को लेकर ट्विटर पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नजर डालेंगे।WWE Raw के एपिसोड को लेकर ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएंSnowny Stickel@tstickel89#WWERaw tonight was a blast tonight. Great time with best friends1#WWERaw tonight was a blast tonight. Great time with best friends https://t.co/T0xNBegvux(आज Raw का एपिसोड धमाकेदार था। दोस्तों के साथ अच्छा समय बिताया।)Back To The Ring@BackToTheRingFinally! A HIAC match that feels like it deserves to have that gimmick. #WWERaw #HIAC twitter.com/wwe/status/153…WWE@WWESUNDAY! SUNDAY! SUNDAY!HELL IN A CELL!@CodyRhodes @WWERollins #HIAC1306278SUNDAY! SUNDAY! SUNDAY!HELL IN A CELL!@CodyRhodes @WWERollins #HIAC https://t.co/x1hrgidRo3Finally! A HIAC match that feels like it deserves to have that gimmick. #WWERaw #HIAC twitter.com/wwe/status/153…(आखिर एक ऐसा Hell in a Cell मैच लग रहा है जो यह गिमिक डिजर्व करता है।)X - The Notorious RMJ - Слава Україні 🇺🇦@RedmanJay7Seth Rollins promo. All hits. No misses. #WWERawSeth Rollins promo. All hits. No misses. #WWERaw(सैथ रॉलिंस के प्रोमो में सब चीज़ें जबरदस्त रही, कुछ मिस नहीं हुआ।)alyssa❤️‍🔥@littlelyssa98Rhodes v. Rollins III is going to steal the show Sunday at HIAC. I’m calling it now!#WWERaw1Rhodes v. Rollins III is going to steal the show Sunday at HIAC. I’m calling it now!#WWERaw(कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस का तीसरा मैच Hell in a Cell का सबसे बढ़िया मैच रहेगा। मैं अभी से यह चीज़ बोल रहा हूँ!)Back To The Ring@BackToTheRingCody and Seth fighting in the crowd tonight actually looked pretty good. They were throwing legit looking punches and kicks. The barricade spot was phony but Cody got right back on him and got a few punches and nice looking kicks. Good piece of business. #WWERawCody and Seth fighting in the crowd tonight actually looked pretty good. They were throwing legit looking punches and kicks. The barricade spot was phony but Cody got right back on him and got a few punches and nice looking kicks. Good piece of business. #WWERaw(कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस का आज क्राउड में लड़ना असल में काफी शानदार चीज़ थी। दोनों एक-दूसरे पर असली दिखने वाले पंच और किक्स लगा रहे थे। उनका बैरिकेड स्पॉट नकली लग रहा था लेकिन कोडी ने वापसी की और फिर कुछ पंच और शानदार किक्स लगाई। काफी अच्छा सैगमेंट देखने को मिला।)TheMutation@the_mutationCody and Seth should have ended RAW if they wanted a fight to end RAW and if not them Liv vs. Rhea should have.Give @YaOnlyLivvOnce the Main Event.#WWERawCody and Seth should have ended RAW if they wanted a fight to end RAW and if not them Liv vs. Rhea should have.Give @YaOnlyLivvOnce the Main Event.#WWERaw(अगर वो फाइट के साथ Raw को खत्म करना चाहते थे तो फिर कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस को शो का अंत करना चाहिए था। अगर वो नहीं तो फिर लिव मॉर्गन बनाम रिया रिप्ली के मैच से शो खत्म होना चाहिए था। लिव मॉर्गन को मेन इवेंट दीजिए।)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।