साल 2020 के अंत में WWE को हुआ बहुत बड़ा फायदा, जानकर मजा आ जाएगा

विंस मैकमैहन और ट्रिपल एच
विंस मैकमैहन और ट्रिपल एच

साल 2020 के अंत में WWE के लिए बड़ी खुशी सामने आई है। पिछले कुछ समय से रॉ (RAW) की व्यूअरशिप को लेकर WWE काफी चिंता में था लेकिन इस हफ्ते ये ठीक रही है। ये साल जाते-जाते WWE के लिए थोड़ा बहुत खुशी देकर गया है।

ये भी पढ़ें: 2021 में होने वाले RAW के पहले एपिसोड में हिस्सा लेंगे 20 से ज्यादा WWE दिग्गज, कई सुपरस्टारर्स के नामों का हुआ खुलासा

WWE को इस बार हुआ फायदा

इस हफ्ते RAW की व्यूअरशिप थोड़ा बहुत ऊपर आई। RAW की व्यू्अरशिप इस हफ्ते 1.7 मिलियन रही। इससे पहले रेड ब्रांड का हाल रेटिंग को लेकर काफी बुरा चल रहा था। WWE इसे लेकर सवालों के घेरे में आ गया था। रेड ब्रांड में इस हफ्ते कई अच्छे सैगमेंट्स और मैच हुए। कुछ नई स्टोरीलाइन्स भी देखने को मिली।

WWE ने साल खत्म होते-होते रेड ब्रांड का अच्छा शो फैंस को दिया। पिछले हफ्ते के मुकाबले देखा जाए तो इस हफ्ते 4.6 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। पहले घंटे की व्यूअरशिप 1.886 मिलियन रही। दूसरे घंटे में ये कम होकर 1.783 मिलियन पहुंच गई। लेकिन हमेशा की तरह तीसरे घंटे में ये पूरी तरह गिरकर 1.638 मिलियन रह गई। हालांकि पिछले एपिसोड की तुलना करें तो हर घंटे व्यूअरशिप इस बार बढ़ी है। और ये अच्छी खबर कंपनी के लिए है।

ये भी पढ़ें: 5 NXT सुपरस्टार्स जो 2021 मेंस Royal Rumble मैच में चौंकाने वाली एंट्री कर सकते हैं

पिछले एक साल से रेड ब्रांड का हाल व्यूअरशिप को लेकर काफी बुरा है। पिछले दो महीने से तो काफी कम रेड ब्रांड की रेटिंग हो गई थी। WWE इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है। वहीं ब्लू ब्रांड ने कमाल का काम किया है और हमेशा व्यूअरशिप में आगे रहे हैं। RAW तीन घंटे का शो होता है और कंपनी को इससे ज्यादा उम्मीदें रहती हैं। लेकिन पिछले कई टाइम से किसी स्टोरीलाइन में कोई दम नजर नहीं आ रहा है। मेन इवेंट में तो और भी बुरा हाल देखने को मिल रहा है। नए साल में जरूर कंपनी इसके लिए कुछ ना कुछ कदम उठाएगी। क्योंकि अगले साल जनवरी में WWE का बड़ा पीपीवी होगा। अगर इससे पहले रेड ब्रांड की व्यूअरशिप सही नहीं हुई तो काफी नुकसान WWE को होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं