WWE को Brock Lesnar की धमाकेदार वापसी और दिग्गज के 953 दिनों बाद चैंपियन बनने से हुआ जबरदस्त फायदा, Raw की रेटिंग्स आई सामने

wwe raw ratings
Raw की रेटिंग्स में जबरदस्त बढ़ोतरी

Raw: WWE Extreme Rules 2022 से अगले रॉ (Raw) में कई धमाकेदार चीज़ें हुई, जिसकी वजह से रेटिंग्स में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस इवेंट को पिछले कई हफ्तों से 'Raw सीजन प्रीमियर' के रूप में हाइप किया जा रहा था और उम्मीद के अनुसार रेड ब्रांड के शो ने फैंस का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

Wrestlenomics ने Raw के हालिया एपिसोड की व्यूअरशिप से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए बताया कि इवेंट को औसतन 1.82 मिलियन लोगों ने लाइव देखा और पिछले हफ्ते की तुलना में व्यूअरशिप में 14% की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई।

TV ratings: WWE Raw for October 10 wrestlenomics.com/2022/10/11/tv-…

वहीं 18-49 डेमोग्राफिक्स की बात करें तो ये 0.55 रही। ये रेटिंग पिछले हफ्ते से 38% अधिक रही और 5 सितंबर के बाद ये Raw की सबसे ज्यादा व्यूअरशिप भी रही। रेटिंग के मामले में Raw पांचवें स्थान पर रहा। ठीक एक साल पहले की बात करें तो 11 अक्टूबर, 2021 के Raw को 1.58 मिलियन लोगों ने लाइव देखा था। अब चीज़ें साफ नजर आ रही हैं कि एक साल में व्यूअरशिप में काफी सुधार हुआ है।

WWE Raw में कई सुपरस्टार्स की वापसी के अलावा दिग्गजों ने भी अपीयरेंस दिया

Potential Reason Brock Lesnar Made His Return At Raw Season Premiere itrwrestling.com/news/reason-br…

Raw की अच्छी व्यूअरशिप और रेटिंग्स का एक कारण ये भी रहा कि इसमें ब्रॉक लैसनर समेत कई दिग्गज भी नजर आए। आपको याद दिला दें कि ब्रॉक लैसनर ने बॉबी लैश्ले के सैथ रॉलिंस के खिलाफ WWE यूएस टाइटल डिफेंस से पहले द अलमाइटी पर हमला कर दिया था, जो अंत में उनकी हार का कारण भी बना। अब उम्मीद की जा रही है कि Crown Jewel 2022 में लैश्ले vs लैसनर मैच हो सकता है। ये भी गौर करने वाली बात रही कि रॉलिंस

उनके अलावा ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन ने भी धमाकेदार अंदाज में रिटर्न किया। द जजमेंट डे के सैगमेंट में वापसी कर द ओसी ने एजे स्टाइल्स को जॉइन कर द जजमेंट डे के मेंबर्स की पीट-पीटकर बुरी हालत कर दी थी।

वहीं ट्रिपल एच, शॉन माइकल्स, रोड डॉग और एक्स पैक ने DX के 25 साल पूरे होने के मोमेंट को सेलिब्रेट करने के लिए ऑन-स्क्रीन अपीयरेंस दिया था। अब आने वाले महीनों में देखना दिलचस्प होगा कि ट्रिपल एच की बुकिंग किस तरह रेड ब्रांड कि व्यूअरशिप को बेहतर कर पाती है या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment