Payback से पहले Raw के जबरदस्त एपिसोड और मौजूदा चैंपियन की हार के बावजूद WWE को हुआ फायदा, व्यूअरशिप का हुआ खुलासा 

wwe ratings increase
WWE Raw की रेटिंग्स में हुई बढ़ोतरी

Raw: WWE Payback 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट का बिल्ड-अप अब लगभग समाप्त हो चुका है और इससे पहले हुए रॉ (Raw) के आखिरी एपिसोड में भी स्टोरीलाइंस को जबरदस्त तरीके से हाइप किया गया। सैथ रॉलिंस (Seth Rollins), चैड गेबल (Chad Gable) और द जजमेंट डे (The Judgement Day) समेत कई अन्य सुपरस्टार्स और टीमों ने शो को यादगार बनाने में अहम भूमिका निभाई।

अब Wrestlenomics ने रिपोर्ट करते हुए बताया है कि रेड ब्रांड की व्यूअरशिप में इस हफ्ते 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस हफ्ते Raw की औसत व्यूअरशिप 1.68 मिलियन रही। वहीं 18-49 डेमोग्राफिक रेटिंग्स पिछले हफ्ते की तुलना में 3 प्रतिशत बेहतर रही। शो का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला सैगमेंट वो रहा जब डेमियन प्रीस्ट ने सिंगल्स मैच में सैमी ज़ेन पर जीत हासिल की।

हालांकि मेन इवेंट में हुए बैकी लिंच vs ज़ोई स्टार्क नो डिसक्वालिफिकेशन मैच को बेहद खराब रिस्पॉन्स मिला, जिसके कारण तीसरे घंटे में Raw की व्यूअरशिप कुछ खास अच्छी नहीं रही। इसके अलावा शो में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस के ऊपर अटैक हुआ था और शिंस्के नाकामुरा ने अपने मोमेंटम को बरकरार रखा था।

जानिए WWE Raw में इस हफ्ते क्या-क्या हुआ?

Raw की शुरुआत सैमी ज़ेन और डेमियन प्रीस्ट के सिंगल्स मैच से हुई, जिसमें जेडी मैकडॉनघ के इंटरफेरेंस के कारण प्रीस्ट की जीत हुई थी। वहीं मैच के बाद प्रीस्ट, मैकडॉनघ को धक्का देकर चले गए थे। इस बीच द वाइकिंग रेडर्स ने सबको चौंकाते हुए द न्यू डे को मात दी, लेकिन इस मुकाबले में ड्रू मैकइंटायर का गुस्सा भी बेबीफेस टीम की हार का एक कारण बना था।

फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट के बीच जेडी मैकडॉनघ को लेकर बहस होती देखी गई। शो में चैड गेबल vs लुडविग काइज़र मैच भी यादगार बना, जिसका अंत जियोवानी विंची द्वारा हुए अटैक के कारण DQ से आया और मैच के बाद WWE आईसी चैंपियन गुंथर ने गेबल पर जोरदार पावरबॉम्ब लगाकर उन्हें धराशाई किया था।

सैथ रॉलिंस ने Payback 2023 में शिंस्के नाकामुरा को सबक सिखाने का दावा किया, लेकिन तभी जापानी रेसलर ने पीछे से आकर उनपर अटैक कर दिया। इस बीच टॉमैसो चैम्पा को ब्रॉन्सन रीड पर बड़ी जीत मिली और मेन इवेंट में बैकी लिंच ने नो-डिसक्वालिफिकेशन मैच में ज़ोई स्टार्क को हराया। इस मैच के अंतिम क्षणों में स्टार्क ने गलती से अपनी साथी ट्रिश स्ट्रेटस पर भी अटैक कर दिया था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now