WWE रॉ के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। इस हफ्ते WWE रॉ की व्यूअरशिप में फिर गिरावट आई है। पिछले हफ्ते के मुकाबले इस बार फिर निराशा WWE को हाथ लगी है। शोबज डेली के अनुसार इस हफ्ते रॉ की व्यूअरशिप 1.656 मिलियन रही। पिछले हफ्ते रॉ की व्यूअरशिप 1.732 मिलियन थी। यानि की 4.4 प्रतिशत की गिरावट इस बार आई है।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनकी द रॉक ने जमकर तारीफ की और 2 जिनका मजाक बनायाRAW: 1.656 millionThird hour did an all-time record low 1.455 million— Bryan Alvarez (@bryanalvarez) November 3, 2020WWE रॉ के लिए मुसीबतWWE रॉ हमेशा तीसरे घंटे की व्यूअरशिप को लेकर परेशान है। इस हफ्ते सबसे कम 1.455 मिलियन रही। जब से तीन घंटे का शो शुरू हुआ है तब से तीसरी बार सबसे काम व्यूअरशिप तीसरे घंटे में रही है।इस हफ्ते रॉ की पहले घंटे की व्यूअरशिप 1.767 मिलियन रही थी। दूसरे घंटे में 1.727 मिलियन का आंकड़ा रॉ ने पार किया। लेकिन तीसरे घंटे का हाल बहुत ही बुर हमेशा की तरह हो गया। रॉ की व्यूअरशिप कम होने का कारण NFL गेम है। बेकार व्यूअरशिप के बाद भी इस हफ्ते का शो ठीकठाक रहा था। यहां ब्रॉन स्ट्रोमैन, कीथ ली और शेमस के बीच शानदार ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला था। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सर्वाइवर सीरीज के लिए टीम रॉ की तरफ से क्वालिफाई कर लिया है। हालांकि टीम रॉ में दरार आ गई है। एजे स्टाइल्स, शेमस, कीथ ली और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच ब्रॉल देखने को मिला था। द हर्ट बिजनेस का भी शानदार काम देखने को मिला था।विमेंस डिवीजन में काफी अच्छे मैच इस बार देखने को मिले। रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर के बीच स्टोरीलाइन जारी रही है। इस बार मिज ने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने की कोशिश की। लेकिन मैकइंटायर ने आकर उनके ऊपर हमला कर दिया था। मेन इवेंट में हालांकि रैंडी ऑर्टन ने बदला लेते हुए आरकेओ मार दिया था।रॉ की व्यूअरशिप को लेकर विंस मैकमैहन काफी चिंता में है। पिछले एक साल से रॉ की व्यूअरशिप का बहुत बुरा हाल हो रहा है। दो मिलियन से भी पार ये व्यूअरशिप नहीं जा रही है। रॉ तीन घंटे का होता है और इसके ऊपर सभी की नजरें रहती है। कंपनी चाहती है कि इससे उन्हें फायदा हो लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। स्मैकडाउन की व्यूअरशिप रोमन रेंस के आने के बाद शानदार हो गई है।ये भी पढ़ें: 3 एशियाई रेसलर्स जो फिलहाल WWE में सबसे ज्यादा सफलता प्राप्त कर रहे हैं