WWE Raw बनाम SmackDown, किसने मारी बाजी? 

Enter caption

इस हफ्ते रॉ, स्मैकडाउन लाइव से ज़्यादा बेहतर रही। इसका श्रेय जाता है डीन एम्ब्रोज़ को। इस हफ्ते रॉ में डीन एम्ब्रोज़ को लेकर सवाल उठे, रोंडा राउजी के सामने थी द बैला ट्विन्स।

वहीं दूसरी ओर स्मैकडाउन अपने 1000वे एपिसोड को बड़ा बनाने की कोशिशों में लगा था। स्मैकडाउन में एवोल्यूशन फिर से एक हो गया, जहां बतिस्ता और रिक फ्लेयर के साथ रैंडी ऑर्टन और ट्रिपल एच आ गए थे। साथ ही साथ ऐज की कटिंग ऐज में वापसी हुई और रे मिस्टीरियो भी WWE में वापस आ गए।

तो कौन-सा शो बेहतर था? ये जानने के लिए हम दो शो के सबसे अच्छे मैचों पर नज़र डालेंगे, ओपनिंग सैगमेंट, मिड कार्ड, टैग टीम डिवीज़न और मेन इवेंट्स का आंकलन करेंगे। और साथ ही देखेंगे दोनों शो की कुछ हैरान करने वाली बातें। और अंत में हम आपको बता पाएंगे कि कौनसा शो ज़्यादा बेहतर था।


#1 ओपनिंग सैगमेंट

Can Truth TV kick off every SmackDown Live

रॉ: सोमवार रात शुरुआत द डॉग्स ऑफ़ वॉर ने ये दवा करते हुए करी कि उन्होंने पिछले हफ्ते 'द शील्ड' का सफाया कर दिया था और अब रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ से मिलकर बनी टीम द शील्ड टूट चुकी है। इसके बाद रॉलिंस और रेंस ने डीन एम्ब्रोज़ की गैर मौजूदगी में दखल दिया और द डॉग्स ऑफ़ वॉर के दावे को चुनौती दी। इसके बाद रॉलिंस ने ड्रू मैकइंटायर वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग मैच के लिए चैलेंज किया।

स्मैकडाउन: आर ट्रुथ और कार्मेला ने ट्रुथ टीवी से शो की शुरुआत की जिसमे कई डांस ब्रेक शामिल थे। इसके बाद स्टेफनी मैकमैहन, शेन मैकमैहन और विंस मैकमैहन ने दखल दिया। लेकिन सैगमेंट का अंत तीनो के ट्रुथ और कार्मेला के साथ डांस ब्रेक में हिस्सा लेने से हुआ।

कौन सा शो था बेहतर?: एक शो की शुरुआत काफी गंभीर तरीके से हुई तो दूसरे शो की शुरुआत मज़ाकिया अंदाज़ में हुई। फैसला करना ज़रा मुश्किल है लेकिन स्टेफनी मैकमैहन का मज़ाकिया अंदाज़ हमें ज़्यादा भाया।

विजेता: स्मैकडाउन लाइव

#2 द मिड कार्ड

Rey Mysterio returned and fought the United States Champion

रॉ: सैथ रॉलिंस अपने इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के साथ लड़ रहे थे लेकिन ये आकर्षण का केंद्र नहीं बना। 'द आर्किटेक्ट' का वर्ल्ड कप क्वालीफाई के लिए ड्रू मैकइंटायर से मुकाबला सुर्ख़ियों में रहा। अंत में रॉलिंस ने डीन एम्ब्रोज़ की मदद से मैच जीत लिया।

स्मैकडाउन: स्मैकडाउन लाइव के लिए चीज़ें बेहतर होती नज़र आयी क्योंकि WWE अपने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन शिंस्के नाकामुरा को टीवी पर आने का मौका दिया और रैसलिंग करने दी। वापसी कर रहे रे मिस्टीरियो से वर्ल्ड कप क्वालीफाई मैच में हार गए।

कौन सा शो था बेहतर?: भले ही नाकामुरा टाइटल मैच हार गए हो लेकिन दोनों के मैच से एक बात साफ़ हो गयी कि ये दोनों सुपरस्टार्स स्टारकेड में टाइटल की जंग के लिए फिर से आमने सामने होंगे। तो बिना किसी संदेह की इस सैगमेंट में भी लम्बे समय के बाद मिड कार्ड सैगमेंट में अच्छी स्टोरीलाइन के चलते स्मैकडाउन लाइव बेहतर रहा।

विजेता: स्मैकडाउन लाइव

#3 टैग टीम डिवीज़न

Why did the Big Show help The Bar?

रॉ: रॉ टैग टीम चैंपियन डॉल्फ ज़िगलरऔर ड्रू मैकइंटायर एक बार फिर से द शील्ड के साथ विवाद में उलझे नज़र आये। हालंकि द डॉग्स ऑफ़ वॉर के भांग होने के बात ये बाद अब तक साफ़ नहीं कि वो साथ हैं या नहीं। रॉ के पास टैग टीम मैचों में कुछ ख़ास नहीं था।

स्मैकडाउन लाइव: अपने सुपर शोडाउन टाइटल मैच के रीमैच में स्मैकडाउन चैंपियंस 'द न्यू डे' ने 'द बार' के खिलाफ अपना अपना टाइटल बचा लिया। द बिग शो हील बने और कोफ़ी किंग्स्टन को अनाउंस टेबल से चोकस्लैम दे दिया। इसके बाद शेमस ने जीत दर्ज कर अपनी टीम को पांचवीं बार टैग टीम चैंपियन बनवाया।

कौन सा शो था बेहतर?: एक शानदार टैग टीम डिवीज़न चलते और 1000वें एपिसोड में बिग शो के हील बनने के वजह से स्मैकडाउन लाइव यहां भी बाज़ी मार गया।

विजेता: स्मैकडाउन लाइव

#4 द विमेंस डिवीज़न

Ronda 'eviscerated' Nikki Bella with a knock on her failed relationship with John Cena

रॉ: रॉ के इस सैगमेंट में रोंडा राउजी और द बैला ट्विन्स के बीच एक ज़ुबानी जंग हुई जिसमें चीज़ें गंभीर होती नज़र आ रही थी और राउजी इस जंग में थोड़ा संघर्ष करती नज़र आयी। ये उन लोगों के लिए एक अच्छा सैगमेंट रहा जो राउजी और बैला ट्विन्स की इस दुश्मनी को करीब से देखना चाहते हैं।

स्मैकडाउन लाइव: स्मैकडाउन लाइव में इस बार कटिंग ऐज सैगमेंट शानदार रहा जिसमें ऐज, बैकी लिंच को समझाने की कोशिश कर रहे थे कि अगर वो इसी तरह से आगे बढ़ती रहीं तो वो अकेली पड़ जाएंगी। इसके बाद लिंच, ऐज को जाने के लिए कह देती हैं। इसके बाद शार्लेट की एंट्री होती है जिसके बाद दोनों रैसलर्स के बीच मैच होता है।

कौन सा शो था बेहतर?: स्मैकडाउन में शार्लेट, ऐज और लिंच ने अपनी भूमिका बाखूबी निभायी लेकिन रॉ की स्टोरीलाइन स्मैकडाउन पर थोड़ी भारी पड़ी।

विजेता: रॉ

#5 मेन इवेंट

The Dogs of War are no more!

रॉ: रॉ का अंत द शील्ड के साथ ना होकर 'द डॉग्स ऑफ़ वॉर' के साथ हुआ जहां ये जोड़ी ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉन स्ट्रोमैन की तल्खियों के चलते टूट गयी। लेकिन इन छे रैसलर्स को बार बार रॉ के मेन इवेंट में लड़ते देखना अब बोरिंग हो चुका है।

स्मैकडाउन लाइव: स्मैकडाउन लाइव का मेन इवेंट बस इतना ही था कि द अंडरटेकर पांच मिनट तक रिंग में घूमते हैं और कहते हैं कि ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स का सफाया हो जाएगा। इसके बाद द अंडरटेकर वापस चले जाते हैं। स्मैकडाउन लाइव के मेन इवेंट में इससे ज़्यादा और कुछ नहीं हुआ।

कौन सा शो था बेहतर?: दो घंटे का शो होने की वजह से, और काफी स्टोरीलाइन होने की वजह से स्मैकडाउन लाइव को काफी भुगतना पड़ा। अंत में स्मैकडाउन लाइव का मेन इवेंट एक बहुत बड़ा फ्लॉप साबित हुआ। और इसी के चलते मेन इवेंट के सेगमेंट में बाज़ी मारी रॉ ने।

विजेता: रॉ

#6 हैरान करने वाले पल

Batista lays down a challenge for Triple H

रॉ: रॉ में इस हफ्ते कुछ हैरान करने वाले पल शामिल थे। एम्ब्रोज़ का रॉलिंस का पीछा करना और लगभग दोनों की लड़ाई का माहौल बनना भी हैरान करने वाला था और साथ स्ट्रोमैन और मैकइंटायर की नोकझोंक भी कल्पना से परे थी।

स्मैकडाउन लाइव: द एवोल्यूशन के फिर से साथ हो जाने के संकेत भले ही पहले दे दिए गए थे लेकिन बतिस्ता के शानदार प्रोमो और प्रोमो से पैदा हुए तनाव की उम्मीद किसी ने नहीं लगाई थी। बतिस्ता ने ये कहते हुए अपनी बात खत्म की कि उन्हें ट्रिपल एच ने उन्हें कभी नहीं हराया और इससे रोमांच और बढ़ गया।

कौन सा शो था बेहतर?: स्मैकडाउन लाइव में हुई बतिस्ता बनाम ट्रिपल एच लड़ाई इस हफ्ते की सबसे ज़्यादा हैरान करने वाली बात थी। इसलिए यहां स्मैकडाउन लाइव, रॉ से ज़्यादा बेहतर था।

विजेता: स्मैकडाउन लाइव

#7 बेस्ट मैच

This should've been the main event!

रॉ: रॉ का सबसे बढ़िया मैच था, सैथ रॉलिंस बनाम ड्रू मैकइंटायर, केवल इसलिए क्योंकि अब लोग रेंस, रॉलिंस और एम्ब्रोज़ बनाम ज़िगलर,स्ट्रोमैन और मैकइंटायर देख-देख कर थक चुके हैं।

स्मैकडाउन लाइव: स्मैकडाउन में बेस्ट मैच के दावेदार दो मैच थे। पहला तो 'द न्यू डे' और 'द बार' के बीच का मुकाबला और दूसरा दावेदार था वापसी कर रहे रे मिस्टीरियो और शिंस्के नाकामुरा का मैच। शिंस्के नाकामुरा और रे मिस्टीरियो एक अच्छा मैच देने में कामयाब हो पाए और मैच ख़त्म होने के बाद एक निराशा वाजिफ थी क्योंकि फैंस उन्हें रिंग में ज़्यादा समय के लिए देखना चाहते थे।

कौन सा शो था बेहतर?: बिना किसी संदेह के ऐसा कहा जा सकता है कि रे मिस्टीरियो और शिंस्के नाकामुरा के बीच का मुकाबला दोनों शो का सबसे बढ़िया मुकाबला था क्योंकि उस मैच में मिस्टीरियो की वापसी का एंंगल भी था और इसलिए भी क्योंकि ये दोनों रैसलर्स एक अच्छा मैच देने में कामयाब हो पाए।

विजेता: स्मैकडाउन लाइव

लेखक: डेनियल वुड, अनुवादक: उदित अरोड़ा

Quick Links