रॉ के मेन इवेंट में इस बार नंबर वन कंटेंडर के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ। रिकोशे, बॉबी लैश्ले और सैथ रॉलिंस का आमना-सामना इस मैच मेें हुआ। रिकोशे ने इस मैच में जीत हासिल कर ली। रिकोशे का मुकाबला अब सुपर शो़डाउन में ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। दोनों के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होगा। जब रिकोशे की जीत हुई तो इसके बाद लैसनर ने आकर तुरंत उन्हें एफ 5 दे दिया। यह भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स- 3 फरवरी, 2020चीजें यहीं खत्म नहीं हुई। रॉ ऑफ एयर होने के बाद रॉलिंस ने रिकोशे को बधाई दी। और इसके बाद प्रोमो कट किया। उन्होंने कहा,"तुमने मुझसे बहुत सारी चीजें कही हैं। लेकिन तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई की तुमने मुझे झूठा कहा? मैं झूठा नहीं हूं। रिकोशे ने यहां पर बहुत अच्छी फाइट जीती और अब वो सुपर शोडाउन में लैसनर का सामना करेंगे। इस फाइट के लिए मैं तुम्हारी इज्जत करता हूं इसलिए मैं अपना हाथ तुम्हारी तरफ बढ़ाता हूं। तो प्लीज अगर तुम हमें मोमेंट दोगे तो आगे भी मैं हमेशा तुम्हें इज्जत देते रहूंगा।"All out chaos breaks out when @FightOwensFight @Erik_WWE @Ivar_WWE invade the #TripleThreat main event between @KingRicochet, @WWERollins and @fightbobby on #RAW! pic.twitter.com/jMAnBYbUQw— WWE (@WWE) February 4, 2020प्रोमो कट करने के बाद रॉलिंस ने रिकोशे से हाथ मिला और इसके बाद दोनों हाथ ऊपर कर के जश्न मनाया। इस दौरान दोनों को फैंस ने काफी चीयर किया। इसके बाद जो उम्मीद थी वही हुआ। सैथ रॉलिंस ने तुरंत रिकोशे के ऊपर हमला कर दिया। रॉलिंस जैसे ही कर्ब स्टॉम्प मारने गए तो रिकोश ने मूव को ब्लॉक कर दिया। इसके बाद रिकोशे ने रॉलिंस को नीचे गिराकर फैंस को खुश होने का मौका दिया। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं