#4 ये व्यक्तिगत है
रेसलमेनिया में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं और ऐसे में सैथ एक उदहारण के साथ साथ ये भी बताना चाहते थे कि ये व्यक्तिगत है। कहानियों को व्यक्तिगत बनाने से कंपनी को हमेशा ही फायदा हुआ है जैसे ऐज और रैंडी ऑर्टन वाली कहानी में है या जिस तरह से एजे स्टाइल्स ने द अंडरटेकर वाली कहानी को व्यक्तिगत बना दिया।
ये सभी कहानियां इसलिए फैंस को पसंद आ रही हैं और सैथ ने अपनी कहानी को भी व्यक्तिगत बनाकर यही किया है।
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाला सुपरस्टार अब रेसलिंग में दिखाएगा जलवा, जल्द WWE रिंग में होगी एंट्री
#3 एक सिंगल्स कहानी का मौका देना
एक सिंगल्स कहानी करके सैथ दूसरों को उनकी कहानी पर फोकस करने का मौका देंगे। एओपी, वाइकिंग रेडर्स और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स में हुनर है कि वो टैग टीम डिवीजन में अच्छा काम कर सकें और वो मौके मिलने पर ऐसा ही करेंगे। इससे टैग टीम डिवीजन को फायदा मिलेगा और अगर बात की जाए बडी मर्फी की तो वो और एलिस्टर फिर से एक लड़ाई का हिस्सा बन सकते हैं। वैसे टैग टीम वाली कहानी में ओसी भी शामिल हो सकती है।