#2 एक इशारा कि उन्हें किसी की जरूरत नहीं
ये तस्वीर काफी कुछ कहती है। सैथ में हुनर है कि वो अपनी लड़ाई को आगे ले जाएं तो ऐसे में अगर बाकी साथी अपने रास्ते जाते हैं तो उससे किसी को नुकसान होता नहीं दिख रहा। इनके बीच कोई लड़ाई नहीं हुई है बल्कि ये सिर्फ अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए अलग हो रहे हैं। अगर ऐसा रेसलमेनिया में होता है तो वो अच्छा होगा लेकिन उससे पहले कंपनी को इस कहानी के साथ साथ हर रेसलर के लिए एक कहानी को आगे बढ़ाने का मौका ढूंढना चाहिए। इससे सबको फायदा ही होगा।
ये भी पढ़ें: WWE SmackDown: 5 कारण जिनके आधार पर एलेक्सा ब्लिस ने कबुकी वॉरियर्स के बारे में शो में बात की
#1 एक लंबी कहानी
इन दोनों के पास हील और बेबीफेस की तरह काम करने का हुनर है और अगर ये चाहें तो अपनी लड़ाई को आगे भी जारी रख सकते हैं। अगर सैथ का ग्रुप नहीं टूटता तो केविन भी अपनी एक टीम बना सकते हैं और ये दोनों ग्रुप्स रॉ में धमाल मचा देंगे। रेसलमेनिया के बाद होने वाले ड्राफ्ट में कई रेसलर्स शो का हिस्सा बनेंगे तो उससे भी फायदा होगा।