WWE Raw में फेमस Superstar ने 13 रेसलर्स को मात देकर जीता बैटल रॉयल मैच, Survivor Series में चैंपियनशिप मुकाबले में स्थान किया पक्का

WWE Raw में बैटल रॉयल मैच धमाकेदार रहा
WWE Raw में बैटल रॉयल मैच धमाकेदार रहा

Raw: WWE Raw में इस हफ्ते विमेंस बैटल रॉयल मैच का आयोजन किया गया। इस मैच के विजेता को विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली (Rhea Ripley) के खिलाफ टाइटल मैच मिलने वाला था। बता दें, इस हफ्ते रॉ (Raw) में हुए बैटल रॉयल मुकाबले में कुल 13 सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। बैकी लिंच (Becky Lynch) और ज़ाया ली (Xia li) भी इस मैच में हिस्सा लेने वाली थीं।

Ad

हालांकि, ज़ाया द्वारा किए खतरनाक हमले की वजह से बैकी इस मैच में हिस्सा नहीं ले सकीं। इसके बाद एडम पीयर्स ने ली को सजा देते हुए उन्हें भी मुकाबले से बाहर कर दिया। जब मैच की शुरुआत हुई तो राकेल रॉड्रिगेज़ & नाया जैक्स ने रिंग में खड़ी निकी क्रॉस को टॉप रोप से बाहर करते हुए एलिमिनेट कर दिया। इसके कुछ देर बाद सुपरस्टार्स के एलिमिनेट होने का सिलसिला शुरू हो गया और अंत में, ज़ोई स्टार्क ने टॉप रोप से शेना बैज़लर को रिंग के बाहर करते हुए मैच जीत लिया।

Ad

इस जीत के साथ ही ज़ोई ने Survivor Series WarGames में रिया रिप्ली के खिलाफ विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में जगह बना ली है। टाइटल मैच में जगह बनाने के बाद बैकस्टेज स्टार्क का रिया रिप्ली से भी सामना हुआ था और इस दौरान उन्होंने रिया को धमकी दी थी।

WWE Survivor Series से पहले Zoey Stark को Crown Jewel में भी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच मिला था

Ad

Survivor Series लगातार दूसरा प्रीमियम लाइव इवेंट हैं जिसमें ज़ोई स्टार्क को विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच मिलने वाला है। इससे पहले ज़ोई ने Crown Jewel में विमेंस वर्ल्ड टाइटल के लिए हुए फैटल 5वे मैच में भी हिस्सा लिया था। इस मुकाबले में स्टार्क ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी थी लेकिन अंत में रिया ने शेना बैज़लर को पिन करते हुए अपना टाइटल रिटेन किया था

ज़ोई स्टार्क को बार-बार टाइटल मैच मिलना यह दर्शाता है कि WWE के पास उनके लिए बड़े प्लान है। देखा जाए तो मौजूदा समय में रिया रिप्ली को हराना लगभग नामुमकिन हो चुका है। यही कारण है कि अगर ज़ोई Survivor Series में रिया को हराकर नई विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बनती हैं तो यह बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications