WWE ने हाल ही में 2 रिकॉर्ड चैंपियन द रिवाइवल को कंपनी ने बाहर का रास्ता दिखाया था। अब ये सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कंपनी ने ऐलान किया है कि उन्होंने अब कई रेसलर्स को निकाला है। इन सभी को एक बड़ी शर्त के चलते बाहर किया गया है। इस लिस्ट में अंडरटेकर पर अटैक करने वाले सुपरस्टार्स समेत कुछ दिग्गज और पूर्व चैंपियन शामिल है।
ये भी पढ़ें-WWE ने इतिहास रचने वाले 2 बड़े सुपरस्टार्स को कंपनी से निकाला
WWE ने ऐलान किया है कि उन्होंने कर्ट एंगल (जो बैकस्टेज काम कर रहे हैं) ड्रेक मैवरिक (पूर्व 24/7 चैंपियन) कर्ट हॉकिंस, कार्ल एंडरसन-ल्यूक गैलोज (पूर्व टैग टीम चैंपियंस) रेसलमेनिया में दोनों ने बोनयार्ड मैच के दौरान टेकर पर अटैक किया था। हीथ स्लेटर, एरिक यंग, EC3, एडन इंग्लिश (बैकस्टेज काम करते थे) लियो रश, एरिक रोवन , साराह लोगन, एपिको-प्रीमो, माइक किओडा, रुसेव,जैक रायडर,मारिया कनेलिस,नो वे होजे, , माइक कनेलिस को बाहर का रास्ता दिखा दिया।
माना जा रहा है कि COVID19 के चलते आई मंदी के कारण इन रेसलर्स पर ये पहाड़ टूटा है। अगर बात की जाय कर्ट एंगल की तो वो हॉल ऑफ फेमर हैं और रॉ के जनरल मैनेजर रह चुके हैं। कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज की कहनी OC में एजे स्टाइल्स के साथ रहते हुए अच्छी चल रही थी। हालांकि सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम यहां EC3 का है, जो पूर्व इम्पैक्ट रेसलिंग चैंपियन रह चुके हैं।
WWE में आने के बाद EC3 को बिल्कुल भी पुश नहीं मिला है। एक तरह से EC3 के लिए सही भी है क्योंकि जिस तरह से उनके साथ बर्ताव हो रहा था वो भी ठीक नहीं था। पहले रिवाइवल और अब एक दर्जन से अधिक रेसलर्स और, WWE लगभग 5 दिनों के अंदर काफी लोगों को बाहर कर चुका है। अब देखना होगा कि ये AEW का साथ थामते हैं या फिर कुछ समय बाद इनकी वापसी होती है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं