Mustafa Ali: WWE में हाल के दिनों में हुई रिलीज के कारण माहौल काफी अलग है। एक तरफ जहां लोग इसे एक अच्छा कदम नहीं मानते हैं तो वहीं कुछ के रिलीज किए जाने पर सबको काफी हैरानी हो रही है। मुस्तफा अली (Mustafa Ali) एक ऐसा ही नाम हैं जिनके रिलीज ने फैंस और रेसलिंग जगत पर नज़र रखने वालों को हैरान कर दिया था। मुस्तफा अली ने अपने काम से काफी ज्यादा प्रभावित किया है और WWE द्वारा रिलीज से पहले वो डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ North American Championship से जुड़ी हुई एक कहानी का हिस्सा थे। ऐसी खबरें थीं कि वो कुछ समय में Raw पर भी नज़र आने वाले थे।डेव मैल्टज़र ने हाल में आए Wrestling Observer Newsletter में इसकी बात की है। उन्होंने बताया कि 37 साल के मुस्तफा अली को रिलीज किए जाने का फैसला आखिरी पलों में लिया गया और वो उस लिस्ट का हिस्सा नहीं थे जिन्हें रिलीज किया जाना था। ये एक अंत में लिया गया निर्णय था। इससे पहले आपको बताते चलें कि मुस्तफा अली ने कुछ समय पहले अपनी रिलीज की रिक्वेस्ट की थी, लेकिन उस समय इसके लिए मना कर दिया गया था।"मुस्तफा अली उस लिस्ट का हिस्सा नहीं थे जिन्हें रिलीज किया जाना था। ऐसा इसलिए क्योंकि वो डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ एक चैंपियनशिप मैच वाली कहानी का हिस्सा थे। वो 30 सितंबर को मैच लड़ने वाले थे। ऐसे में उन्हें रिलीज किए जाने का फैसला अंतिम पलों में लिया गया जो काफी हैरान करने वाली बात है।" View this post on Instagram Instagram Postपूर्व WWE सुपरस्टार Mustafa Ali ने किया काफी ज्यादा प्रभावितमुस्तफा अली ऐसे रेसलर हैं जिन्हें एक समय पर अगले बहुत बड़े स्टार के रूप में देखा जा रहा था। यह बात बताती है कि वो कितने बढ़िया रेसलर हैं। हालांकि उन्हें कभी भी कंपनी में बड़ा पुश मिला ही नहीं। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि AEW मुस्तफा अली को अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर सकते हैं। अली में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और निश्चित तौर पर WWE में उन्हें काफी मिस किया जाएगा। इस बीच वो AEW का हिस्सा बनते हैं, तो यह उनके करियर के लिए काफी अहम साबित हो सकता है।