WWE ने पिछले साल के अपने एक हिट पीपीवी को इस साल हटाने का निर्णय लिया है। यह निर्णय सबके लिए चौंकाने वाले है क्योंकि शो काफी हिट हुआ था। WWE यूनिवर्स ने इसे काफी पसंद किया था। एक रैसलिंग फैन ने द आब्जर्वर के डेव मैल्टज़र से ट्विटर पर पूछा कि क्या इस साल भी WWE विमेंस के एवोल्यूशन इवेंट का आयोजन करेगी?मैल्टज़र ने उस सवाल का जवाब देते हुए लिखा कि फिलहाल यह इवेंट कंपनी के शेड्यूल में नहीं है।Not on schedule at this moment. https://t.co/zbr6hq6FSc— Dave Meltzer (@davemeltzerWON) June 16, 2019इस निर्णय के पीछे का कारण क्या है उस पर मेल्टजर मे कुछ भी नहीं कहा। ज़्यादातर लोगों का मानना है कि कंपनी ने यह निर्णय इसलिए लिया है क्योंकि उनके पास फिलहाल रोंडा राउजी नहीं है। इस निर्णय के पीछे एक और कारण हो सकता है कि इस साल पिछले साल के मुकाबले विमेंस डिवीजन में मोमेंटम की कमी है और यह रैसलमेनिया 35 से ही लगातार गिर रहा है।यह भी पढ़ें: WWE न्यूज: रोमन रेंस के मैनेजर बन सकते हैं पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनWWE ने पहली केवल महिलाओं वाली एवोल्यूशन पीपीवी का आयोजन 28 अक्टूबर, 2018 को किया था। इस इवेंट में रॉ, स्मैकडाउन, NXT और कंपनी की पूर्व की सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया था। यह इवेंट सफल रहा था लेकिन लगभग 11,000 फैंस ही इसे देखने आए थे। इस पीपीवी में दो हेडलाइन मैचों में पहला मैच स्मैकडाउन लाइव विमेंस चैंपियनशिप के लिए शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच के बीच लास्ट विमेन स्टैंडिंग के रूप में हुआ था। मेन इवेंट मुकाबले में रोंडा राउज़ी ने निक्की बेला के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड किया था।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं