Roman Reigns status for Saturday Night's Main Event: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) हाल में हुए सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series 2024) में WarGames मैच का हिस्सा थे। इस मैच के दौरान उन्हें जीत मिली थी। अब कंपनी के अगले बड़े इवेंट Saturday Night's Main Event 2024 को लेकर सुगबुगाहट तेज है। रेसलिंग को देखने और पसंद करने वाले फैंस अब असली ट्राइबल चीफ को इस इवेंट का हिस्सा बनते हुए देखना चाहते हैं। इससे उलट एक रिपोर्ट में जो जानकारी आई है वह रोमन रेंस के फैंस को गुस्सा दिला सकती है।
रोमन रेंस पहले Saturday Night's Main Event इवेंट के पोस्टर का हिस्सा थे और ऐसी उम्मीद थी कि वह इसमें दिखाई देंगे। हालांकि, अब जो अपडेट मिल रही है, उसके मुताबिक पूर्व अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन को इस इवेंट के लिए एडवर्टाइज नहीं किया जा रहा है। उनको वेबसाइट से भी हटा दिया गया है। यह फैंस के लिए बुरी खबर है। रोमन रेंस की स्टोरी इस समय सोलो सिकोआ और उनकी ब्लडलाइन से चल रही थी। इसके दौरान उन्हें जे उसो, जिमी उसो और सैमी ज़ेन के साथ ही सीएम पंक का भी साथ मिला था।
WWE SmackDown में भी नहीं दिखाई दिए रोमन रेंस
रोमन रेंस को इस हफ्ते हुए SmackDown के दौरान भी नहीं देखा गया था। WWE ने शो के दौरान बताया कि जिमी उसो, ब्रॉन्सन रीड और टांगा लोआ को चोट लगी है और वह काफी लंबे समय के लिए रिंग से दूर रहेंगे। एपिसोड के दौरान सोलो सिकोआ का प्रोमो सैगमेंट जरूर देखने को मिला। उन्होंने एलए नाइट, शिंस्के नाकामुरा और एंड्राडे के मोमेंट में एंट्री की।
उनके साथ टामा टोंगा और जेकब फाटू थे, जिन्होंने एंड्राडे और नाइट पर हमला किया लेकिन रोमन रेंस कहीं भी दिखाई नहीं दिए। सोलो ने बिना असली ट्राइबल चीफ का नाम लिए उनके बारे में बात की और Survivor Series में WarGames मैच के दौरान मिली हार का भी जिक्र किया लेकिन उनका कहना है उनकी ब्लडलाइन अब भी साथ है। अब इस ऐब्सेंस के बाद यह देखना होगा कि क्या रोमन रेंस की अगली अपीयरेंस सीधे Raw के Netflix डेब्यू वाले एपिसोड में ही होगी, या वह बीच में नजर आकर फैंस का मनोरंजन करते हुए दिखाई देंगे।