CM Punk: इस हफ्ते के अंत में WWE सर्वाइवर सीरीज़ (Survivor Series 2023) शिकागो में होने जा रहा है। फैंस का यह मानना है कि पूर्व वर्ल्ड चैंपियन सीएम पंक (CM Punk) अपने होमटाउन के सामने WWE में वापसी कर सकते हैं। रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) की वापसी के ऐलान ने पंक के WarGames मैच का हिस्सा बनने की संभावना को खत्म कर दिया था। हाल ही पंक और ऑर्टन से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है।
14 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन आखिरी बार अपने पार्टनर मैट रिडल (RK-Bro) के साथ पिछले साल 20 मई 2022 को हुए SmackDown के एपिसोड में इन-रिंग एक्शन में दिखे थे। यह मैच Raw और SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप यूनिफिकेशन के लिए था। मैच में RK-Bro को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद वो चोटिल हो गए थे।
हालिया Raw के मेन इवेंट के अंत में कोडी रोड्स ने रैंडी ऑर्टन की लंबे समय बाद WWE में वापसी का ऐलान करते हुए कहा कि वो WarGames मैच में उनकी टीम के 5वें मेंबर होंगे। Fightful Select की रिपोर्ट के अनुसार, सीएम पंक के कारण WWE ने ऑर्टन की वापसी को सरप्राइज़ नहीं रखा था। उन्होंने कहा,
"रैंडी ऑर्टन की वापसी का खुलासा जानबूझ कर किया गया था, ताकि फैंस यह ना मानें, कि सीएम पंक WarGames मैच में दिख सकते हैं।"
WWE Survivor Series में CM Punk की संभावित वापसी पर फेमस सुपरस्टर ने रखी अपनी राय
जब से सीएम पंक की WWE में वापसी की चर्चा शुरू हुई है, तब से कंपनी के अंदर कई ऐसे लोग हैं, जो इस खबर से ज्यादा खुश नहीं हैं। अभी पंक की वापसी की पुष्टि नहीं हुई है। इसी बीच पूर्व NXT चैंपियन जॉनी गार्गानो ने पॉजिटिव रिएक्शन देते हुए कहा कि बेस्ट इन द वर्ल्ड की वापसी से कंपनी को फायदा हो सकता है। उन्होंने कहा,
"अभी WWE टीवी पर कई लोगों की निगाहें जमी रहने वाली है। मैंने बताया था कि लोगन पॉल कैसे अपने साथ यूएस चैंपियनशिप को सब जगह जाएंगे, जिससे कई लोगों का प्रोग्रामिंग में आकर्षण बढ़ेगा। अंत में जिस कारण भी कंपनी पर सबकी निगाहें (पंक की वापसी) रहें, वहीं सबसे अच्छा साबित हो सकता है।"