Raw के अगले एपिसोड में WWE कर सकता है बड़े बदलाव, नई चैंपियनशिप की होगी एंट्री?

..
WWE Raw में होंगे कुछ चौकाने वाले ट्विस्ट
WWE Raw में होगी कुछ बड़ी चीज़ें

WWE Raw: WWE पेबैक (Payback 2023) में द जजमेंट ग्रुप (The Judgment Day) का दबदबा देखने मिला। रिया रिप्ली (Rhea Ripley) अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप रिटेन करने में सफल रहीं। फिन बैलर (Finn Balor) और डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) ने अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया है। कुछ ताज़ा खबरों के अनुसार, Raw के आगामी एपिसोड में टैग टीम टाइटल्स को लेकर ट्विस्ट देखने मिल सकता है।

Xero News की रिपोर्ट की मानें, तो अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप के अलग होने के बाद WWE सही समय पर नए डिजाइन के टाइटल्स को प्रोग्रामिंग में शामिल करना चाहती है। हालांकि, यह कब होगा, इस पर सवालिया निशान लगे हुए हैं। कंपनी निकट भविष्य में दोनों ही ब्रांड्स के लिए अलग-अलग टैग टीम चैंपियंस को रखना चाहेगी। यह हो सकता है आगामी Raw के एपिसोड में ही अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप को अलग-अलग कर दिया जाए। फिलहाल कंपनी दोनों ही ब्रांड में एक ही टैग टाइटल्स को दिखा रही है।

Raw और SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप को पिछले साल द उसोज़ ने SmackDown के एपिसोड में RK-Bro को हराकर यूनिफाइड कर दिया था। उस समय उसोज़, रोमन रेंस के द ब्लडलाइन ग्रुप का हिस्सा थे। इसके बाद WrestleMania 39 में केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन ने द उसोज़ को मात देकर टाइटल्स पर कब्जा किया था। अगर Survivor Series में ब्रांड vs ब्रांड मुकाबले होते हैं, तो मौजूदा चैंपियंस को Raw का हिस्सा रखकर ब्लू ब्रांड के लिए WWE द्वारा नए टैग टीम टाइटल्स को लाया जा सकता है।

Damian Priest के WWE Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट को लेकर आया बड़ा अपडेट

जजमेंट डे के मेंबर डेमियन प्रीस्ट ने लंदन में WWE Money in the Bank 2023 PLE में हुए लैडर मैच को जीता और MITB ब्रीफकेस पर कब्जा जमाया था। कुछ हालिया रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट का Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन बहुत ही जल्द देखने मिल सकता है। बैकस्टेज कई लोगों का मानना है कि प्रीस्ट अपने MITB कॉन्ट्रैक्ट को भुनाने में सफल नहीं रहेंगे। इसके पीछे फिन बैलर और जेडी मैकडॉनघ उत्तरदायी हो सकते हैं। हालांकि, कंपनी अपने प्लान्स को बदल कर सरप्राइज भी कर सकती है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now