WWE Money in the Bank ब्रीफकेस के कैश-इन पर आया बड़ा अपडेट, दिग्गज के कारण फेमस Superstar के हाथ से जाएगा चैंपियन बनने का मौका?

..
डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर के बीच बढ़ गई है दूरियां
डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर के बीच बढ़ गई है दूरियां

Damian Priest: WWE के जजमेंट डे फैक्शन के मेंबर डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) मौजूदा मिस्टर Money in the Bank हैं। कुछ रिपोर्ट्स में उनके ब्रीफकेस के कैश-इन को लेकर प्लान के बारे में बताया गया है।

इस साल लंदन में हुए Money in the Bank PLE में डेमियन प्रीस्ट ने MITB कॉन्ट्रैक्ट पर अपना कब्जा जमाया था। इस ब्रीफकेस के कारण जजमेंट डे के मेंबर्स के बीच कुछ मतभेद भी दिखे हैं। SummerSlam 2023 में रॉलिंस के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में फिन की हार की वजह यह MITB ब्रीफकेस था। हालिया प्रोग्रामिंग में भी फिन को डेमियन के इस MITB कॉन्ट्रैक्ट को लेकर कुछ समस्या हो रही है।

Xero News की हालिया रिपोर्ट की मानें, तो 40 साल के पूर्व यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट अपने Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट को बहुत ही जल्द कैश-इन कर सकते हैं। कुछ सोर्स ने यह बताया है कि प्रीस्ट वर्ल्ड चैंपियन बनने के सुनहरे मौके को गंवा सकते हैं, जिसके पीछे फिन बैलर और जेडी मैकडॉनघ हो सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार,

"डेमियन प्रीस्ट के Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट का कैश-इन जल्द ही देखने मिल सकता है। कैश-इन के असफल होने के चांस बहुत ज्यादा है। जैसा अभी प्लान सुना है, उस हिसाब से फिन बैलर और जेडी मैकडॉनघ इसके मुख्य कारण बन सकते हैं।"

वहीं, एक रिपोर्ट में यह बताया गया था कि सैथ रॉलिंस पीठ की चोट से परेशान हैं। यह हो सकता है कि WWE Payback 2023 में जजमेंट डे इसका फायदा उठाने की कोशिश करें। बता दें कि जजमेंट डे और सैथ रॉलिंस अलग-अलग मैच का हिस्सा हैं। शो में सैथ रॉलिंस और शिंस्के नाकामुरा का मुकाबला वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए होगा

WWE Payback 2023 में Money in the Bank विजेता बनेंगे टैग टीम चैंपियनशिप मैच का हिस्सा

भले ही जजमेंट डे के फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट के बीच कुछ मतभेद चल रहे हों लेकिन WWE Payback 2023 में दोनों एक साथ बड़े मुकाबले में लड़ते हुए नज़र आएंगे। डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर, केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन को उनकी अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चुनौती देंगे। अब देखना होगा कि टैग टीम टाइटल्स जीतकर दोनों के बीच के मतभेद खत्म होते हैं, या एक और हार इस हील फैक्शन में फूट का कारण बनेगी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now