Royal Rumble इवेंट में धमाल मचा चुके TNA Superstar को साइन करने के लिए WWE ने जताई इच्छा, जानिए कब खत्म हो रहा है कॉन्ट्रैक्ट?

WWE में नजर आए TNA सुपरस्टार को मिल सकता है कॉन्ट्रैक्ट (Photos: WWE.com)
WWE में नजर आए TNA सुपरस्टार को मिल सकता है कॉन्ट्रैक्ट (Photos: WWE.com)

WWE Interested Signing Jordynne Grace: WWE एक बड़े TNA सुपरस्टार और मौजूदा नॉकआउट्स वर्ल्ड चैंपियन जॉर्डिन ग्रेस (Jordynne Grace) को साइन करने का मन बना रही है। एक रिपोर्ट से जानकारी आ रही हैं कि कंपनी यह जॉर्डिन के TNA कॉन्ट्रैक्ट के खत्म होने के बाद करने की सोच रही है। जॉर्डिन का कॉन्ट्रैक्ट दूसरी कंपनी के साथ जनवरी 2025 में खत्म हो रहा है।

2024 के विमेंस Royal Rumble मैच के दौरान जॉर्डिन चौथे नंबर पर आई थीं और उन्होंने जबरदस्त धमाल मचाया था। वह इसके बाद NXT में भी नजर आईं थीं, जहां उन्होंने NXT Battleground में एक चैंपियन vs चैंपियन मैच में हिस्सा लिया था। उनका मुकाबला मौजूदा NXT विमेंस चैंपियन रॉक्सेन परेज़ से हुआ था।

इसमें उन्हें विवादित तरीके से हार मिली थी। इसके बाद TNA के Against All Odds शो में जब जॉर्डिन ने एक ओपन चैलेंज रखा था, तो वहां NXT स्टार टैटम पैक्सली ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। यह मैच जॉर्डिन ने जीता था। Fightful Select ने बताया कि मौजूदा नॉकआउट्स वर्ल्ड चैंपियन का कॉन्ट्रैक्ट पहले समर 2025 तक था, लेकिन फिर उसे एडजस्ट और कम करके जनवरी कर दिया गया। इस जानकारी के बाद TNA सुपरस्टार को साइन करने के लिए WWE ने इच्छा जताई है।

WWE सुपरस्टार बेली ने जॉर्डिन ग्रेस को NXT में देखकर जबरदस्त प्रतिक्रिया दी थी

बेली ने Cultaholic के साथ बातचीत में बताया था कि जब उन्होंने जॉर्डिन ग्रेस को NXT में देखा था, तो उन्होंने एक जबरदस्त प्रतिक्रिया दी थी। उनका कहना था कि उन्होंने तुरंत ही ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स को मैसेज भेजा था कि वह TNA के साथ किसी रूप में शामिल होना चाहेंगी। उन्होंने कहा,

"मुझे नहीं लगा था कि यह संभव है, जब तक कि जॉर्डिन ग्रेस NXT में नहीं दिखाई दी थीं। मैंने तुरंत ही ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स को मैसेज भेजा कि मैं शो पर आना चाहती हूं। मैंने कहा कि मैं इसके लिए फ्रंट रो में होना चाहूंगी। यह एक ऐतिहासिक मैच है। एक तरह से यह कहना भी था कि मैं देख रही हूं। मैं चैंपियन हूं। अगर आप TNA के साथ ऐसा कुछ करते हैं तो क्या आप मुझे इसका हिस्सा बना सकते हैं? मैं यह करना चाहूंगी क्योंकि यह अलग है।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications