SummerSlam में मौजूद रियल लाइफ ब्लडलाइन मेंबर के WWE में डेब्यू की संभावना पर अहम अपडेट, बड़ा शो मिस करने का कारण भी आया सामने

Ujjaval
WWE में एक और रियल लाइफ ब्लडलाइन मेंबर की होगी एंट्री? (Photo: WWE.com)
WWE में एक और रियल लाइफ ब्लडलाइन मेंबर की होगी एंट्री? (Photo: WWE.com)

WWE Reportedly Interested in Zilla Fatu: WWE समरस्लैम (SummerSlam) द्वारा रोमन रेंस (Roman Reigns) की वापसी देखने को मिल गई है। अब उनकी सोलो सिकोआ के साथ दुश्मनी की जल्द ही शुरुआत देखने को मिल सकती है। परिवार के बीच चल रही इस लड़ाई के लिए फैंस का उत्साह अलग लेवल पर हैं। अब एक हालिया रिपोर्ट द्वारा पता चला है कि एक और रियल लाइफ ब्लडलाइन मेंबर को WWE ने साइन करने में रुचि दिखाई है।

यह सुपरस्टार और कोई नहीं बल्कि स्वर्गीय WWE दिग्गज उमागा के बेटे ज़िला फाटू हैं। ज़िला ने पहले कई बार दुनिया के सबसे बड़े रेसलिंग प्रमोशन में साइन होने की इच्छा जताई है। SummerSlam के दौरान वो क्राउड में मौजूद थे और इसी बीच उन्होंने GCW का न्यू जर्सी शो मिस किया था। इसी वजह से सवाल उठने लगे कि शायद वो WWE का हिस्सा बनने वाले हैं।

Fightful Select ने अब इन अफवाहों को गलत बताया और कहा कि ज़िला फाटू WWE का हिस्सा बनने के लिए GCW के शो को मिस करते हुए नज़र नहीं आए थे, बल्कि ट्रेवल में देरी और अन्य दिक्कत के कारण उन्होंने वो शो मिस किया। इसी वजह से उन्होंने SummerSlam देखने जाने का फैसला किया। हालांकि, रिपोर्ट में एक अच्छी खबर भी आई है और वो यह है कि WWE की ज़िला में रुचि है लेकिन अभी वो कंपनी के साथ किसी तरह से नहीं जुड़े हैं।

क्या आने वाले समय में ट्रिपल एच करेंगे ज़िला फाटू को WWE में साइन?

ज़िला फाटू के अभी आने वाले समय में GCW के शोज़ में ही नज़र आने की संभावना है। इसी तरह से ब्लडलाइन में फैमिली ड्रामा बढ़ता रहा, तो फिर ट्रिपल एच द्वारा जल्द ही ज़िला को भी साइन किया जा सकता है। पिछले कुछ महीनों में टामा टोंगा, टांगा लोआ और जेकब फाटू के रूप में कुछ स्टार्स को ब्लडलाइन में जगह मिली है।

इस परिवार से रिश्ता रखने वाले हिकुलियो को भी WWE ने साइन कर लिया है। ऐसे में आने वाले महीनों में ज़िला की WWE में एंट्री होती है, तो यह सरप्राइज नहीं होगा। ज़िला फाटू, जेकब फाटू से काफी क्लोज हैं और ऐसे में यह चीज़ देखने वाली होगी कि अगर वो WWE में कदम रहते हैं, तो वो नए ट्राइबल चीफ सोलो सिकोआ के साथ जुड़ते हैं, या फिर असली ट्राइबल चीफ रोमन रेंस की साइड लेते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now