WWE से छीना गया Brock Lesnar से जुड़ा बड़ा अधिकार, मैनेजमेंट के लिए बड़ा झटका?

brock lesnar rights wwe
ब्रॉक लैसनर के कारण WWE को बड़ा झटका लगा

Brock Lesnar: ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को कई हफ्तों से WWE टीवी पर नहीं देखा गया है। वो आखिरी बार समरस्लैम (SummerSlam 2023) में नज़र आए थे, जहां उन्हें सिंगल्स मैच में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के हाथों हार मिली थी। अब एक रिपोर्ट सामने आ रही है कि कंपनी ने लैसनर से जुड़े खास राइट्स खो दिए हैं।

BWE द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया कि WWE के पास अब Brock Lesnar के फुटेज के राइट्स नहीं हैं। अगर कंपनी ने लैसनर की किसी वीडियो को शूट नहीं किया है तो प्रमोशन उसे उसे टीवी पर प्रसारित नहीं कर सकता। रिपोर्ट में कहा गया:

"WWE के क्रू ने ब्रॉक लैसनर का जो वीडियो या तस्वीर शूट नहीं की है, उसे प्रमोशन अब किसी भी तरीके से प्रसारित नहीं कर सकता। किसी बाहरी वीडियो या तस्वीर को कंपनी ना इस्तेमाल में ले सकती है और ना ही उसे किसी प्लैटफॉर्म में शेयर कर सकती है।"

लैसनर का कॉन्ट्रैक्ट अभी समाप्त नहीं हुआ है, लेकिन उनकी वापसी के लिए फैंस को इंतज़ार करना पड़ सकता है। कुछ समय पहले एक रिपोर्ट में कहा गया था कि लैसनर को Fastlane 2023 के लिए एडवर्टाइज किया जा रहा है

अमेरिकी एक्टर Matthew McConaughey ने WWE में Cody Rhodes vs Brock Lesnar मैच पर बात की

The Bump पॉडकास्ट के लेटेस्ट एडिशन पर अमेरिकी अभिनेता मैथ्यू मैक्कॉनहे ने अपने बेटे के साथ रेसलिंग देखने के बारे में बताया। उन्होंने SummerSlam 2023 में कोडी रोड्स vs Brock Lesnar मैच पर बात की। मैथ्यू ने द अमेरिकन नाईटमेयर को रोमन रेंस और उनके परिवार के खिलाफ भी खड़े होते देखा था।

अमेरिकी अभिनेता ने माना कि वो एक समय पर सोचने लगे थे कि लैसनर के हाथों बुरी तरह पिटाई होने के बाद शायद रोड्स वापसी नहीं कर पाएंगे। मगर रोड्स ने सबको चौंकाते हुए ना केवल वापसी की बल्कि जीत भी दर्ज की। उस पल को याद करते हुए मैथ्यू ने कहा:

"मैं अपने बेटे के साथ रेसलिंग देख रहा था। हमने कोडी रोड्स vs ब्रॉक लैसनर मैच के अलावा द अमेरिकन नाईटमेयर की रोमन रेंस के साथ दुश्मनी को भी देखा। मैंने नहीं सोचा था कि लैसनर के हाथों बुरी तरह पिटाई होने के बाद रोड्स वापसी कर पाएंगे।"

youtube-cover

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now