WWE में एक बार फिर नहीं होगी पूर्व चैंपियन की वापसी, डेढ़ साल पहले लड़ा था आखिरी मैच; फैंस के लिए तगड़ा झटका?

Ujjaval
WWE को शेन मैकमैहन में रुचि नहीं दिख रही (Photo:WWE.com)
WWE को शेन मैकमैहन में रुचि नहीं दिख रही (Photo:WWE.com)

WWE Has No Interest in Shane McMahon: WWE के पूर्व चेयरमैन विंस मैकमैहन (Vince McMahon) के बेटे शेन मैकमैहन (Shane McMahon) काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं। कुछ समय पहले शेन की विरोधी कंपनी AEW के मालिक टोनी खान से मुलाकात की पोस्ट सामने आई थी। आपको बता दें कि शेन अभी किसी भी तरह से WWE का हिस्सा नहीं हैं और फोटो लीक होने के बाद से लगने लगा था कि वो AEW में जा सकते हैं। इसी बीच यह बात सामने आई है कि WWE को शेन की वापसी कराने में कोई रुचि है, या नहीं।

Ad

Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टज़र ने अपनी हालिया रिपोर्ट में मीटिंग से जुड़ी तस्वीर लीक करने का कारण बताया। उन्होंने कहा कि AEW ने ऐसा इसलिए किया, ताकि Dynamite की रेटिंग्स में बढ़ोतरी हो सके। मैल्टज़र ने यह भी बताया कि WWE को इस समय शेन मैकमैहन को वापस लाने में कोई रुचि नहीं है। फैंस को यह जानकर जरूर झटका लगेगा। उन्होंने कहा,

"मुझे यह चीज़ पता है कि WWE को जो लोग संभाल रहे हैं, उन्हें उनमें (शेन मैकमैहन) में कोई रुचि नहीं है।"
Ad

WWE Hall of Famer बबा रे डडली के जरिए शेन मैकमैहन ने स्टेटमेंट जारी की

टोनी खान और शेन मैकमैहन की मीटिंग से जुड़ी तस्वीर काफी ज्यादा वायरल हुई थी। बाद में Hall of Famer बबा रे डडली के जरिए शेन मैकमैहन ने इस मीटिंग से जुड़ा एक बयान जारी किया। उन्होंने कहा,

"टोनी खान और मैं एक आपसी दोस्त द्वारा मिले और हमारी मीटिंग काफी अच्छी रही। हमने कई चीज़ों को लेकर बात की लेकिन इसमें सबसे ज्यादा हमने इस बिजनेस के प्रति हमारे प्यार, इससे जुड़े इनाम और परिवार के साथ काम करने की चुनौतियों को लेकर बात की। मैंने उन्हें AEW के 5 साल होने की बधाई दी और मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि वो आगे जाकर अपने बिजनेस को किस तरह से आगे बढ़ाते हैं।"
youtube-cover

पूर्व SmackDown टैग टीम चैंपियन शेन मैकमैहन ने WWE में अपना आखिरी मैच डेढ़ साल पहले WrestleMania 39 में लड़ा था लेकिन वो इसी बीच चोटिल हो गए थे। उस मुकाबले को बीच में ही रोकना पड़ा था। इसके बाद से शेन WWE टीवी से दूर हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications