WWE में Brock Lesnar के नई चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने की अफवाहों के बीच आया बड़ा अपडेट, पूर्व चैंपियन के साथ दुश्मनी रहेगी जारी?

..
मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं सैथ रॉलिंस
मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं सैथ रॉलिंस

Seth Rollins & Brock Lesnar: WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) बहुत लंबे समय से वर्ल्ड चैंपियनशिप से दूर थे। हाल ही में हुए नाईट ऑफ चैंपियंस (Night of Champions) प्रीमियम लाइव इवेंट में उनका इंतजार खत्म हो गया, जब वो एजे स्टाइल्स (Aj Styles) को हराकर नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे। कुछ रिपोर्ट्स में कंपनी के द्वारा उनके लिए बनाए गए प्लान के बारे में बताया गया है।

कई लोगों का मानना था कि कोडी रोड्स के चोट के कारण बाहर रहने की स्थिति में ब्रॉक लैसनर की सैथ रॉलिंस के साथ स्टोरीलाइन शुरू हो सकती है। बता दें कि बीस्ट ने Night of Champions में अमेरिकन नाईटमेयर के नाम से मशहूर कोडी को हराया था। Wrestling Observer Radio ने हाल ही में आई अपनी रिपोर्ट में बताया कि लैसनर की स्टार पावर के बावजूद कंपनी ने बीस्ट के विजनरी को टाइटल के लिए चैलेंज करने का कोई प्लान फिलहाल के लिए नहीं बनाया है। साथ ही पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन कोडी रोड्स के साथ बीस्ट की दुश्मनी जारी रहेगी। उन्होंने बताया,

"फिलहाल सैथ रॉलिंस और ब्रॉक लैसनर की स्टोरीलाइन के लिए कोई प्लान नहीं है। यह बाद में हो सकता है लेकिन फिलहाल के लिए ऐसा कोई प्लान नहीं है। कोडी रोड्स vs ब्रॉक लैसनर जारी रहेगा।"

सैथ रॉलिंस और ब्रॉक लैसनर एक-दूसरे से बिल्कुल भी अनजान नहीं हैं। दोनों पहले भी कई बार एक-दूसरे के साथ रिंग शेयर कर चुके हैं। आखिरी बार दोनों के बीच दुश्मनी साल 2019 में देखने मिली थी। तब द आर्किटेक्ट ने WrestleMania 35 और SummerSlam में ब्रॉक को हराकर दोनों बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी।

7 फुट 3 इंच लंबे Omos की निगाहें हैं Seth Rollins की WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पर

नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने के साथ ही सैथ रॉलिंस अब सभी के निशाने पर होंगे। Night of Champions में सैथ रॉलिंस और एजे स्टाइल्स के मैच के दौरान WWE ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें 7 फुट 3 इंच लंबे ओमोस ने कमेंट करते हुए कहा कि वो नए चैंपियन को तहस-नहस करने के लिए तैयार हैं। बता दें कि रॉलिंस ने Backlash 2023 PLE में ओमोस को हराया था। उन्होंने कहा,

"मैं क्या सोचता हूं? मैं देखूंगा कि कौन जीत रहा है, ताकि मैं उसे खत्म कर सकूं।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now