WWE में वापसी के बाद CM Punk के सबसे बड़े ड्रीम मैच के भविष्य में होने को लेकर चल रही अफवाहों का हुआ खंडन, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

..
सीएम पंक अब WWE में वापस आ चुके हैं
सीएम पंक अब WWE में वापस आ चुके हैं

CM Punk: WWE में आने के बाद से रेसलिंग इंडस्ट्री में सीएम पंक (CM Punk) से जुड़े कई मैचों के बारे में नए-नए अपडेट आ रहे हैं। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में ऐसे ही एक ब्लॉकबस्टर मैच की अफवाह का खंडन किया गया है।

हाल ही में एक खबर सामने आई थी, जिसमें बताया गया था कि सीएम पंक और हॉल ऑफ फेमर स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के बीच संभवतः एक मैच देखने मिल सकता है। Ringside News ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए बताया है कि कंपनी में ऐसा कुछ भी प्लान नहीं किया गया है। उनके अनुसार,

"सीएम पंक vs स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन से जुड़ी कोई भी चर्चा नहीं चल रही है।"

Survivor Series: WarGames में सीएम पंक ने लगभग 10 साल बाद WWE में वापसी करते हुए सभी को चौंका दिया था। फैंस को भी कंपनी का यह निर्णय बहुत पसंद आया था। यह माना जा रहा है कि सीएम पंक की वापसी के बाद पहली दुश्मनी सैथ रॉलिंस के खिलाफ हो सकती है। बेस्ट इन द वर्ल्ड अगले हफ्ते SmackDown में वापसी करने वाले हैं।

WWE दिग्गज Stone Cold Steve Austin ने वापसी पर अपनी राय सामने रखी

कंपनी के इतिहास के महान दिग्गजों में से एक स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने उस समय सभी को चौंका दिया, जब उन्होंने लगभग 2 दशक बाद मैच लड़ने के लिए कंपनी में वापसी की थी। उन्होंने WWE WreslteMania 38 में पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवेंस को मात दी थी। हाल ही में WESH2 के साथ बात करते हुए हॉल ऑफ फेमर ने कहा,

"हमने WreslteMania के 5 से 7 दिन पहले शो खत्म किया। भगवान की बनाई इस धरती में 35 पाउंड के डंबल, 45 पाउंड के सैंडबैग और कुछ केटलबॉल्स के साथ घूमना संभव नहीं है। ये सभी चीजें मुझे शेप में लाने में मदद करती।"

स्टीव ऑस्टिन ने आगे कहा,

"भविष्य में मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं रिंग में जाऊंगा, लेकिन जैसा कि मैंने WreslteMania 38 में कहा था कि कभी भी कुछ भी हो सकता है।"
youtube-cover

देखना होगा कि कंपनी द्वारा सीएम पंक vs स्टीव ऑस्टिन ड्रीम मैच बुक किया जाता है, या नहीं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now