WWE Clash at the Castle में चैंपियन बनने वाले Superstars को लग सकता है बड़ा झटका, SummerSlam में नहीं मिलेगी जगह?

Ujjaval
WWE SummerSlam में इस टाइटल के लिए नहीं होगा मैच? (Photo: WWE.com)
WWE SummerSlam में इस टाइटल के लिए नहीं होगा मैच? (Photo: WWE.com)

WWE Not Planning Big Championship Match SummerSlam 2024: WWE समरस्लैम (SummerSlam 2024) के लिए बिल्डअप काफी शानदार तरीके से देखने को मिल रहा है। हर एक स्टोरीलाइन पर ध्यान दिया जा रहा है। इसी बीच कुछ मैच इवेंट के लिए ऑफिशियल भी हो गए हैं। अब एक रिपोर्ट द्वारा क्लियर हुआ है कि विमेंस टैग टीम टाइटल के लिए SummerSlam में शायद कोई मैच नहीं होगा।

Wrestling Observer Radio के डेव मैल्टज़र ने अपनी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि WWE ने SummerSlam के मैच कार्ड में विमेंस टैग टीम टाइटल मुकाबले को शामिल करने के बारे में कोई प्लान नहीं बनाया है। इसका अर्थ है कि फैंस यह बड़ा मैच शो में देखने से वंचित रह जाएंगे। यह फैंस के लिए बहुत बुरी खबर है कि Clash at the Castle में चैंपियन बनने वाली आईला डौन और एल्बा फायर SummerSlam इवेंट में नज़र नहीं आएंगीं।

WWE ने इसके बजाय SummerSlam 2024 से पहले होने वाले SmackDown के एपिसोड के लिए चीज़ें प्लान की है। रिपोर्ट में अनुसार उस समय में यह विमेंस टैग टीम टाइटल के लिए मैच देखने को मिल सकता है। अभी तक यह चीज़ क्लियर नहीं है कि किन स्टार्स को आईला डौन और एल्बा फायर को चैलेंज करने का चांस मिलेगा।


WWE SummerSlam 2023 के कार्ड में विमेंस स्टार्स की कमी पर ट्रिपल एच ने क्या कहा था?

SummerSlam 2023 में सिर्फ दो विमेंस मैच देखने को मिले थे। ओस्का, शार्लेट फ्लेयर और बियांका ब्लेयर का सामना WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुआ था। इसके अलावा रोंडा राउजी और शेना बैज़लर MMA रूल्स मैच में आमने-सामने आई थीं।

शो में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप और विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए कोई मैच नहीं हुआ था। इस चीज़ की काफी आलोचना हुई थी और ट्रिपल एच ने इसपर कहा था,

"इस चीज़ पर मेरी राय हमेशा से एक जैसी रही है। मैं दोनों (मेंस और विमेंस स्टार्स) में फर्क नहीं देखता। जिस तरह से मैं WWE में मेंस स्टार्स को देखता हूं, उसी तरह से मैं विमेंस स्टार्स को भी देखता हूं। मेरे लिए यह चीज़ मैटर ही नहीं करती कि वो फीमेल स्टार है, या मेल स्टार। मैं दोनों के लिए एक जैसे विचार और प्रोसेस रखता हूं। हम वो चीज़ें देने की कोशिश कर रहे हैं, जो इस समय WWE में चल रही हैं।"

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications