WWE SummerSlam रिजल्ट्स: Roman Reigns ने 121 दिनों बाद जीता पहला मैच, Brock Lesnar की हुई हार और भाई को भाई से मिला धोखा

WWE
WWE SummerSlam 2023 में क्या-क्या हुआ?

WWE SummerSlam: WWE का साल का दूसरा सबसे बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट समरस्लैम (SummerSlam 2023) का अंत हो चुका है। लोगन पॉल vs रिकोशे (Logan Paul vs Ricochet) मैच के साथ शो की शुरुआत हुई और रोमन रेंस और जे उसो (Roman Reigns vs Jey Uso) मैच के साथ इवेंट का अंत हुआ। इस बीच PLE में काफी कुछ देखने को मिला और इस आर्टिकल के जरिए हम आपको SummerSlam में क्या-क्या हुआ इसके बारे में बताने वाले हैं।

#) WWE SummerSlam की शुरुआत लोगन पॉल vs रिकोशे

लोगन पॉल और रिकोशे मैच के साथ SummerSlam की शुरुआत देखने को मिली। दोनों सुपरस्टार्स से जिस प्रकार की मैच की उम्मीद की गई थी वैसा ही मैच देखने को मिला। रिकोशे और लोगन पॉल ने मैच जीतने के लिए हर संभव प्रयास किया और इस बीच कई हाई-फ्लाइंग मूव्स भी लगाए। हालांकि मैच के अंत में पॉल ने रिकोशे पर नकल्स से अटैक करने के बाद पिन किया और चीटिंग के जरिए इस मुकाबले को जीता।

विजेता: लोगन पॉल ने रिकोशे को हराया।

#) WWE SummerSlam में हुआ ब्रॉक लैसनर vs कोडी रोड्स मैच

कोडी रोड्स और ब्रॉक लैसनर की दुश्मनी का तीसरा मुकाबला समर की सबसे बड़ी पार्टी में देखने को मिला। वैसे तो मैच में ज्यादातर समय लैसनर का ही दबदबा देखने को मिला। उन्होंने कोडी रोड्स को सुपलेक्स की सिटी सैर कराई और एक के बाद एक कई सुपलेक्स लगाए। इसके अलावा बीच-बीच में कोडी ने भी पलटवार करने का प्रयास किया। बीस्ट ने F5 और किमुरा लॉक के जरिए जीतने का प्रयास किया। हालांकि अंत में कोडी ने लैसनर पर तीन बार क्रॉस रोड्स मूव लगाया और पिन करके हुए इस मैच को जीता। मैच के बाद लैसनर ने कोडी की तरफ सम्मान दिखाया और उनसे हाथ मिलाया।

विजेता: कोडी रोड्स ने ब्रॉक लैसनर को हराया।

#) WWE SummerSlam बैटल रॉयल मैच

बैटल रॉयल मैच में एजे स्टाइल्स, एलए नाइट, मैट रिडल, ओमोस, ब्रॉन्सन रीड, शेमस, कैरियन क्रॉस, चैड गेबल, जेडी मैकडॉनघ समेत कई सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। मैच में ओमोस ने काफी दबदबा दिखाया और कई सुपरस्टार्स को एलिमिनेट भी किया। हालांकि ओमोस को एलिमिनेट करने के लिए 6-7 स्टार्स को साथ आना पड़ा। अंत में शेमस, एजे स्टाइल्स और एलए नाइट लीगल रह गए थे। इस बीच क्रॉस के कारण एजे स्टाइल्स एलिमिनेट हो गए थे और आखिरकार नाइट ने शेमस को बाहर करते हुए इस बैटल रॉयल को जीता था।

विजेता: एलए नाइट

#) WWE SummerSlam में रोंडा राउजी और शेना बैज़लर के बीच MMA रुल्स मैच

रोंडा राउज़ी और शेना बैज़लर के बीच हुआ मुकाबला ज्यादा लंबा नहीं चला, दोनों ने इस मैच में फैंस को जबरदस्त तरीके से एंटरटेन करने का प्रयास किया। अंत में जीतने के लिए दोनों काफी प्रयास किया, लेकिन शेना बैज़लर ने रोंडा को किरिफुदा क्लच में फंसाया और टेक्निकल नॉकआउट के जरिए इस मुकाबले को जीता। मैच के बाद रोंडा काफी ज्यादा निराश दिखाई दीं।

विजेता: शेना बैज़लर ने रोंडा राउज़ी को हराया।

#) WWE SummerSlam में गुंथर vs ड्रू मैकइंटायर (आईसी टाइटल मैच)

आईसी चैंपियनशिप के लिए गुंथर और ड्रू मैकइंटायर के बीच शानदार सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस मैच में गुंथर और ड्रू मैकइंटायर एक दूसरे को लिमिट तक लेकर गए। साथ ही कई शानदार मूव्स भी मैच के दौरान देखने को मिले। कई बार ऐसा लगा कि ड्रू मैकइंटायर जीत दर्ज कर लेंगे, लेकिन गुंथर ने मैच से अपनी पकड़ को ज्यादा कमजोर नहीं होने दिया। अंत में रिंग जनरल ने स्कॉटिश वॉरियर को पावरबॉम्ब देने के बाद पिन करके इस मैच को जीत लिया।

विजेता: गुंथर ने ड्रू मैकइंटायर को हराया

#) WWE SummerSlam 2023 में सैथ रॉलिंस vs फिन बैलर (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप)

सैथ रॉलिंस और फिन बैलर के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए बहुत ही जबरदस्त मैच देखने को मिला। इसे SummerSlam 2023 का सबसे बेहतरीन मैच भी कहा जाए तो बिल्कुल भी गलत नहीं होगा। मैच में काफी ज्यादा किकआउट देखने को मिले, जो दिखाता है कि दोनों स्टार्स ने इस मैच में अपना कुछ दिया। डेमियन प्रीस्ट, रिया रिप्ली और डॉमिनिक मिस्टीरियो का दखल भी देखने को मिला। मैच के अंतिम पलों में डेमियन ने रेफरी का ध्यान भटकाया, लेकिन इसका फायदा फिन की जगह सैथ को हुआ और उन्होंने बैलर को MITB के ऊपर स्टॉम्प हिट किया। इसके बाद बैलर को पिन करके अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया।

विजेता: सैथ रॉलिंस ने फिन बैलर को हराया

#) WWE SummerSlam में ओस्का vs बियांका ब्लेयर vs शार्लेट फ्लेयर (विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)

WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए अच्छा ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। अंत तक कहना मुश्किल था कि ओस्का, बियांंका ब्लेयर और शार्लेट फ्लेयर में से किसकी जीत होगी। तीनों ही स्टार्स कई बार जीतने के करीब आई थीं। इस बीच बियांका ब्लेयर चोटिल भी हुई थीं और मेडिकल टीम उन्हें बैकस्टेज लेकर जा रही थीं। हालांकि उन्होंने रिंग में वापसी की और लड़ना जारी रखा। मैच के अंत में ओस्का ने शार्लेट के फेस पर मिस्ट फेंका और इसका फायदा ब्लेयर ने उठाया। उन्होंने ओस्का को पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया।

विजेता: बियांका ब्लेयर

मैच के बाद इयो स्काई और बेली ने रिंग में एंट्री की। बेली ने ओस्का, शार्लेट और बियांका ब्लेयर पर अटैक किया। इसके बाद स्काई ने अपना ब्रीफकेस कैशइन किया और बियांका ब्लेयर को पिन करते हुए अपने करियर में पहली बार विमेंस चैंपियनशिप को जीता।

#) WWE SummerSlam 2023 में रोमन रेंस vs जे उसो (अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ट्राइबल कॉम्बैट मैच)

मेन इवेंट में रोमन रेंस और जे उसो के बीच ट्राइबल कॉम्बैट मैच देखने को मिला। मुकाबला जरूर धीमी रफ्तार से शुरू हुआ, लेकिन जल्द ही मैच ने तेजी पकड़ी। मैच में केंडो स्टिक, स्टील चेयर, टेबल, स्ट्रैप तक का इस्तेमाल हुआ। यहां तक कि एक्शन फैंस के बीच भी पहुंचा, जहां सोलो सिकोआ ने जे उसो को टेबल के ऊपर पटका। इस बीच रेंस ने गलती से सोलो सिकोआ के ऊपर भी स्पीयर हिट कर दिया था और दोनों के बीच तनाव देखने को मिला था। अंत में जे ने रेंस पर स्पीयर लगाया और फिर स्पलैश भी हिट किया। हालांकि पिन करने जब वो गए तभी जिमी उसो ने जे को रिंग के बाहर खींचा और उनके ऊपर सुपर किक लगा दी। अपने सगे भाई को धोखा देने के बाद जिमी ने जे को रिंग के अंदर भेजा। रेंस ने टेबल पर जे को स्पीयर दिया और पिन करके जीत दर्ज की। WWE पीपीवी में 121 दिनोंं बाद रेंस की पहली जीत है और इससे पहले उन्होंने WrestleMania 39 में कोडी रोड्स को हराया।

विजेता: रोमन रेंस

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now