WWE ने Bash in Berlin के लिए बनाया ब्लॉकबस्टर प्लान, हाल में धोखा खाने वाले दो स्टार्स लेंगे अपना बदला?

Ujjaval
WWE ने बनाया बड़े मैच का प्लान (Photo: WWE.com)
WWE ने बनाया बड़े मैच का प्लान (Photo: WWE.com)

Mixed Tag Team Match Planned for Bash in Berlin: WWE बैश इन बर्लिन (Bash in Berlin) के आयोजन में कुछ हफ्ते बाकी हैं। WWE जर्मनी में होने वाले अपने पहले प्रीमियम लाइव इवेंट को यादगार बनाने की कोशिश करेगा। इसके लिए WWE ने पहले ही दो बड़े मैच बुक कर दिए हैं और अब एक अन्य रोचक मैच के शो में होने की खबर सामने आई है।

Ad

Pro Wrestling Nexus के Cory Hays ने अपनी रिपोर्ट में बड़े मैच का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि Bash in Berlin इवेंट में एक मिक्स्ड टैग टीम मैच होगा। इसमें डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली टीम बनाकर डॉमिनिक मिस्टीरियो और लिव मॉर्गन का सामना कर सकते हैं। अभी जिस तरह की स्टोरीलाइन Raw में चल रही है, यह मैच पूरी तरह से संभव है।

Ad

WWE SummerSlam 2024 में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने रिया रिप्ली को बड़ा धोखा दिया था। उनके कारण ही लिव मॉर्गन अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप रिटेन रखने में सफल हुईं और फिर दोनों ने किस किया। इसके अलावा डेमियन प्रीस्ट को फिन बैलर ने धोखा दिया और उनकी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में हार का कारण बने।

Raw के आखिरी एपिसोड में डेमियन प्रीस्ट पर नए जजमेंट डे (फिन बैलर, जेडी मैकडॉना, डॉमिनिक मिस्टीरियो, कार्लिटो और लिव मॉर्गन) ने हमला किया था। इसी बीच रिया रिप्ली ने आकर चीज़ों को संभाला और फिर डेमियन प्रीस्ट को गले लगाया। यहां से WWE ने मिक्स्ड टैग टीम मैच के संकेत दे दिए थे और अब रिपोर्ट ने एक तरह से इसपर मुहर लगा दी है। आने वाले किसी Raw के एपिसोड में मैच का ऑफिशियल ऐलान हो सकता है। देखना होगा कि रिया और डेमियन कैसे बदला पूरा करते हैं।

WWE Bash in Berlin के लिए किन-किन मैचों का ऐलान हो गया है?

Bash in Berlin इवेंट के लिए कंपनी की दो सबसे बड़ी चैंपियनशिप के लिए मैच ऑफिशियल हो गया है। रैंडी ऑर्टन का सामना गुंथर से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए होगा। यह गुंथर का SummerSlam में चैंपियन बनने के बाद पहला टाइटल डिफेंस होने वाला है।

दूसरी ओर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच का भी ऐलान कर दिया गया है। कोडी रोड्स इस टाइटल को अपने दोस्त केविन ओवेंस के खिलाफ दांव पर लगाने वाले हैं। इस मैच में जबरदस्त बवाल मचने की उम्मीद है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications