WWE Bash in Berlin में द ब्लडलाइन के पूर्व सदस्य बन सकते हैं चैंपियन, रिपोर्ट में हुआ बहुत बड़ा खुलासा

WWE Bash in Berlin 2024 में मिल सकते हैं नए चैंपियंस (Photo: WWE.com)
WWE Bash in Berlin 2024 में मिल सकते हैं नए चैंपियंस (Photo: WWE.com)

Rumoured World Tag Team Championship winners Bash in Berlin 2024: WWE बैश इन बर्लिन (Bash in Berlin 2024) का आयोजन 31 अगस्त 2024 को होने वाला है। इस इवेंट से पहले एक रिपोर्ट में यह चौंकाने वाला दावा किया गया है कि हमें एक अघोषित मैच में नए चैंपियंस देखने को मिल सकते हैं।

Ad

Pro Wrestling Finesse ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि कंपनी के प्लान के मुताबिक सैमी ज़ेन और जे उसो इस इवेंट में वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन बन सकते हैं। सैमी ज़ेन और जे उसो पहले द ब्लडलाइन का हिस्सा थे।

सैमी Royal Rumble 2023 में हमले के बाद ग्रुप से अलग हो गए थे जबकि जे उसो SummerSlam 2023 के बाद वाले SmackDown में ब्लडलाइन से अलग हुए थे। सैमी और जे तब से छह बार नॉन टेलिवाइज्ड इवेंट में हुए टैग टीम मैच में जेडी मैकडॉना और डॉमिनिक मिस्टीरियो पर जीत दर्ज कर चुके हैं।

Ad

वहीं वह फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट से दो बार टैग टीम मैच हार चुके हैं। वह 22 जुलाई को हुए Raw में एक नॉन टाइटल टैग टीम मैच में जेडी और फिन पर एक जीत दर्ज कर चुके हैं। सैमी और जे 5 अगस्त 2024 और 12 अगस्त 2024 वाले Raw एपिसोड में वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने के इशारे देते हुए दिखाई दिए थे। सैमी ज़ेन हालिया Raw एपिसोड में ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ अपना इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रीमैच भी हार गए थे, जबकि जे ने कोई मैच नहीं लड़ा था। अब वो टैग टीम टाइटल को दांव पर लगा सकते हैं।

WWE Bash in Berlin 2024 के लिए अबतक अनाउंस हुए मुकाबले

Bash in Berlin 2024 का आयोजन WWE जर्मनी के उबर एरीना में करने वाली है। इस इवेंट के लिए अबतक सिर्फ तीन ही मुकाबलों की घोषणा हुई है। इनमें से दो वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हैं जबकि एक नॉन टाइटल मिक्स्ड टैग टीम मैच है। WWE Bash in Berlin 2024 के लिए घोषित मैच इस प्रकार हैं:

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications