SummerSlam 2023: WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को कुछ ही महीने पहले फिर से प्रोग्रामिंग का हिस्सा बनाया गया था। सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने नाईट ऑफ चैंपियंस (Night of Champions) में इस टाइटल को जीता था। कुछ रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी समरस्लैम (SummerSlam 2023) में रॉलिंस और डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) का मैच बुक कर सकती है।
सैथ रॉलिंस ने वर्ल्ड टाइटल जीतने के साथ ही यह साफ कर दिया था कि वो अपनी चैंपियनशिप को किसी के भी खिलाफ डिफेंड करने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने Raw के साथ-साथ NXT में भी इस चैंपियनशिप को डिफेंड किया है। हालांकि, द विजनरी को सबसे बड़ी चुनौती Money in the Bank 2023 में मिलेगी, जब पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर उनके सामने होंगे।
फिन के साथी जजमेंट डे मेंबर डॉमिनिक मिस्टीरियो भी कोडी रोड्स के खिलाफ Money in the Bank में दिखेंगे। Xero News ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WWE ने SummerSlam 2023 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए प्लान बनाया है। समर की सबसे बड़ी पार्टी में सैथ अपनी चैंपियनशिप डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ डिफेंड करेंगे। कोडी और मिस्टीरियो के बीच MITB 2023 में होने वाले मैच का महत्व अब और भी ज्यादा बढ़ गया है, क्योंकि डॉमिनिक के कोडी को हराने पर ही SummerSlam 2023 में सैथ रॉलिंस के खिलाफ उनका मैच फाइनल किया जाएगा।
जानिए World Heavyweight Championship को फिर से WWE में शामिल करने का कारण
कुछ ही महीनों पहले वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को फिर से WWE प्रोग्रामिंग का हिस्सा बनाया गया था। Draft 2023 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को SmackDown ने चुना था, इसलिए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप Raw ब्रांड में शामिल हुई थी। दोनों ही ब्रांड के सुपरस्टार्स नई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हुए टूर्नामेंट का हिस्सा बने थे।
कई रेसलिंग जानकारों का मानना है कि Raw के पास WrestleMania 38 के बाद से अपनी वर्ल्ड चैंपियनशिप नहीं थी, इस कमी को पूरा करने के लिए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को फिर से WWE में शामिल किया गया था। रोमन रेंस का बहुत लिमिटेड डेट्स में दिखाई देना भी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को फिर से WWE में शामिल करने का एक बड़ा कारण है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।