John Cena Potential Championship Match: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2024) में अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। उन्होंने इसके बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि वह 2025 में अपने रिटायरमेंट टूर की शुरूआत करेंगे। इस दौरान WrestleMania 41 उनका आखिरी मेनिया होगा। अब इस इवेंट में जॉन के मैच और जीत को लेकर एक रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
जॉन सीना ने अपने करियर में 16 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती हुई हैं। अब Wrestling Observer Newsletter के मुताबिक WrestleMania 41 में वह अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप या फिर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं। उनका मानना है कि ऐसा शायद जॉन को 17वीं बार चैंपियन बनाने के लिए किया जा रहा है, ताकि वह रिक फ्लेयर के चैंपियनशिप रिकॉर्ड को तोड़ सकें।
जॉन सीना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह खुद इस चीज को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं हैं कि वह 17वीं बार चैंपियन बन सकते हैं। उन्होंने अपनी बात को साबित करने के लिए उम्र का हवाला दिया था। जॉन ने अपने फैंस को रिटायरमेंट की घोषणा से तो चौंकाया ही था लेकिन यह भी कहा था कि जब उनका रेसलिंग करियर खत्म हो जाएगा तो वो अपने गियर में कभी नंजर नहीं आएंगे। सीनेशन लीडर ने बताया कि उसके बाद वह शर्ट-पैंट में दिखाई देंगे।
WWE में जॉन सीना ने कितनी चैंपियनशिप जीती हैं?
जॉन सीना ने अपने करियर में WWE चैंपियनशिप को 13 बार जीता है। वहीं उन्होंने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को तीन बार जीता है। दिग्गज ने 5 बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को अपने नाम किया है। वह दो बार WWE टैग टीम चैंपियनशिप और दो ही बार वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में सफल रहे हैं। इस टैग टीम चैंपियनशिप जीत में हर बार उनके साथ अलग रेसलर थे। अब जब उनका रेसलिंग करियर अगले साल खत्म हो रहा है, तो वह क्या करते हैं, इसपर सभी की नजर होने वाली है। यह देखना होगा कि क्या जॉन सीना सच में WrestleMania 41 में 17वीं बार कोई भी वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत पाते हैं, या नहीं।