WWE Hall of Fame Update: WWE हॉल ऑफ फेम (Hall of Fame) के इस साल के क्लास में सबसे पहले ट्रिपल एच (Triple H) का नाम घोषित किया गया था। यह पल बेहद चौंकाने वाला था क्योंकि खुद उन्हें इसकी खबर नहीं थी। अब एक रिपोर्ट में जानकारी आई है कि एक बड़ा ग्रुप इस साल इस एलीट क्लास का हिस्सा बन सकता है। हालांकि फैंस इस बात को जानकर खुश नहीं हैं। यह बात थोड़ा हैरान कर सकती है, लेकिन फैंस ने इस खबर से जुड़ी हुई सोशल मीडिया पोस्ट पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
WrestleVotes ने रिपोर्ट में WWE के जबरदस्त प्लान का खुलासा किया और उसके मुताबिक एक दिग्गज टैग टीम Hall of Fame क्लास ऑफ 2025 का हिस्सा बनने वाली है। उनके मुताबिक यह कोई और नहीं, द नैचुरल डिजास्टर्स के अर्थक्वेक और टाइफून होंगे। उनका मानना था कि यह काफी समय से नहीं हुआ है, लेकिन सालों के इंतजार के बाद उन्हें अब सम्मान मिलेगा। WrestleVotes ने अपनी पोस्ट में लिखा,
"WrestleVotes Radio पर जैसा आज पहले बताया गया था, सोर्स के अनुसार एक दिग्गज टैग टीम WWE Hall of Fame 2025 क्लास का हिस्सा बनने वाली है। यह द नैचुरल डिजास्टर्स हैं, जिसके मेंबर अर्थक्वेक और टाइफून हैं। यह काफी समय से रूका हुआ था, और पूर्व WWE टैग टीम चैंपियंस इसके हकदार थे।"
आप उनका सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं:
WWE में कौन सी चैंपियनशिप जीत चुके हैं द नैचुरल डिजास्टर्स?
द नैचुरल डिजास्टर्स ने 1991 से लेकर 1992 तक WWE के साथ काम किया। उन्होंने महज एक बार ही WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। वह 85 दिनों तक टाइटल को अपने नाम रखने में कामयाब रहे थे। यह टाइटल उन्होंने 20 जुलाई 1992 को हुए WWE Superstars के एपिसोड में मनी इंक से जीता था। द नैचुरल डिजास्टर्स बाद में इन टाइटल को 13 अक्टूबर 1992 को WWE Wrestling Challenge के एपिसोड में मनी इंक के हाथों ही हार गए थे। अब देखना होगा कि इस साल अगर उन्हें Hall of Fame क्लास ऑफ 2025 में शामिल किया जाता है तो फैंस का किस तरह का रिएक्शन होता है।