WWE दिग्गज Randy Orton के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा, कंपनी द्वारा उठाया जाएगा बड़ा कदम?

Ujjaval
WWE दिग्गज के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बड़ा अपडेट
WWE दिग्गज के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बड़ा अपडेट

Randy Orton: WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) की लंबे समय में हुई वापसी को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित दिखे हैं। रैंडी सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series 2023) में वापस आए थे। इसके बाद उन्होंने रॉ (Raw) के एपिसोड में बवाल मचाया और फिर स्मैकडाउन (SmackDown) के अंत को भी रोचक बना दिया। अब रैंडी के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है।

Ad

ऑर्टन ने 5 नवंबर 2019 को WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। उनका यह कॉन्ट्रैक्ट 5 साल का था और इस हिसाब से 2024 में उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाना चाहिए। Fightful Select की रिपोर्ट के अनुसार रैंडी ऑर्टन के कॉन्ट्रैक्ट को कंपनी द्वारा आगे बढ़ाया जा सकता है।

WWE अमूमन उन रेसलर्स के कॉन्ट्रैक्ट को फ्रीज़ कर देता है, तो चोट के कारण एक्शन से बाहर रहते हैं। रिपोर्ट्स की मानें, तो यह चीज़ रैंडी के साथ भी हो सकती है। कंपनी के कई टॉप ऑफिशियल्स के अनुसार अगर WWE 14 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन के कॉन्ट्रैक्ट को आगे नहीं बढ़ाता है, तो फिर यह एक चौंकाने वाली चीज़ होगी।

Ad

रैंडी ऑर्टन के मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट को देखकर लग रहा है कि वो अगले साल तक WWE में हैं। वो 18 महीनों तक कमर में चोट के कारण एक्शन से दूर थे। WWE के सोर्स के अनुसार इस समय को उनकी डील में शामिल किया जा सकता है। इसका सीधा अर्थ रहेगा कि द वाइपर 2026 तक कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट में बने रहेंगे।

कई ऐसे भी मौके आए हैं, जब WWE सुपरस्टार्स ने चोटिल होने के बावजूद कंपनी में अन्य किरदारों में काम किया है। द वाइपर के साथ शायद यह चीज़ नहीं होगी क्योंकि वो पूरी तरह से कंपनी से दूर थे।

WWE SmackDown में नज़र आएंगे Randy Orton

रैंडी ऑर्टन को SmackDown के हालिया एपिसोड में एक महत्वपूर्ण फैसला लेना था। उन्हें Raw और SmackDown दोनों के जनरल मैनेजर्स की ओर से अपने ब्रांड में शामिल होने का ऑफर मिला था। इसके बाद उनका ब्लडलाइन के साथ ब्रॉल हुआ और उन्होंने जिमी उसो की हालत भी खराब कर दी। वाइपर साफ तौर पर टॉप फैक्शन से बदला लेना चाहते हैं। इसी के चलते उन्होंने SmackDown के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। बाद में उन्होंने ब्लू ब्रांड के जनरल मैनेजर निक एल्डिस पर RKO भी लगा दिया।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications