WWE में Roman Reigns के भाई की जल्द ही होगी धमाकेदार वापसी, रिपोर्ट में संभावित विरोधियों का नाम भी आया सामने

Ujjaval
WWE में जिमी उसो की वापसी प्लान की जा रही है
WWE में जिमी उसो की वापसी प्लान की जा रही है

Jimmy Uso Possibly Returning Soon: WWE WrestleMania XL के बाद SmackDown के एपिसोड में जिमी उसो (Jimmy Uso) को बड़ा धोखा मिला। सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) ने टामा टोंगा को ब्लडलाइन में शामिल करते हुए जिमी पर हमला कर दिया। इसी के साथ उन्होंने उसो को फैक्शन से बाहर कर दिया। इसके बाद से ही पूर्व टैग टीम चैंपियन एक्शन से दूर हैं। अब बताया जा रहा है कि जल्द ही जिमी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

Ad

Viper Reports ने हाल ही में जिमी उसो की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि WWE ने ब्लडलाइन के पूर्व सदस्य की वापसी की प्लानिंग शुरू कर दी है। ऐसे में जल्द ही उसो का टीवी पर रिटर्न देखने को मिल सकता है। उन्होंने यहां रोमन रेंस के भाई के संभावित विरोधियों के बारे में भी बता दिया है। उनके अनुसार जिमी की दुश्मनी सोलो सिकोआ और उनके साथियों के खिलाफ आगे बढ़ सकती है। उन्होंने कहा,

"इंजरी के कारण बाहर चले गए जिमी उसो को टीवी पर वापस लाने के लिए WWE अभी तैयारियां कर रही है। वापसी के बाद जिमी का ध्यान सोलो सिकोआ और टामा टोंगा से बदला लेने पर होगा क्योंकि दोनों ने उन्हें टीवी से दूर कर दिया था।"
Ad

WWE WrestleMania XL में जिमी उसो को मिली थी बड़ी हार

जिमी उसो को WrestleMania XL में एक बहुत बड़े मैच का हिस्सा बनने का मौका मिला था। जे उसो ने पिछले साल SmackDown और ब्लडलाइन को अलविदा कहते हुए Raw में अपने सिंगल्स रन की शुरुआत की थी। इसके बावजूद रोमन रेंस के कहने पर लगातार जिमी उसो अपने जुड़वां भाई की बड़े मैचों में हार का कारण बने।

इसी के चलते जिमी उसो और जे उसो के बीच WrestleMania में बड़ा ड्रीम मुकाबला देखने को मिला। यह मैच रेसलिंग के हिसाब से उतना बेहतर नहीं रहा लेकिन दोनों ने इमोशन्स और स्टोरीटेलिंग के मामले में प्रभावित किया। अंत में जे उसो ने अपने भाई पर बड़ी जीत दर्ज की और फैंस को यह चीज़ काफी पसंद आई। इसी हार को कारण बताते हुए सोलो सिकोआ ने जिमी को ब्लडलाइन से बाहर कर दिया। देखना होगा कि वापसी के बाद जिमी किस तरह से अपने भाई से बदला ले पाते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications