WWE Money in the Bank 2023 में Seth Rollins के संभावित विरोधी का नाम आया सामने, 6 बार के चैंपियन से होगी भिड़ंत?

..
WWE Money in the Bank 2023 लंदन में होगा
WWE Money in the Bank 2023 लंदन में होगा

Seth Rollins: WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को कुछ ही समय पहले Raw ब्रांड में लंबे समय बाद फिर से शामिल किया गया था। सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, सैथ मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2023) प्रीमियम लाइव इवेंट में फिन बैलर (Finn Balor) के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर सकते हैं। बता दें कि इस साल यह इवेंट 1 जुलाई को लंदन में आयोजित होगा।

हालिया Raw के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और डेमियन प्रीस्ट का मुकाबला वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हुआ था। दोनों स्टार्स के बीच बेहतरीन मैच देखने मिला। हालांकि, अंत में द आर्किटेक्ट ने जीत दर्ज करके अपनी चैंपियनशिप सफलतापूर्वक रिटेन की थी। मैच के बाद बैलर और सैथ का स्टेयरडाउन देखने मिला था।

एक फैन ने Ringside News से पूछा कि क्या Money In the Bank में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए बैलर vs रॉलिंस मैच देखने मिल सकता है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि शो के बाद यह लगभग साफ हो चुका है कि पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर, द विजनरी के अगले विरोधी हो सकते हैं।

साल 2014 में WWE में आने के बाद से बैलर ने 6 बार चैंपियनशिप्स को अपने नाम किया है। उन्होंने 2 बार NXT चैंपियनशिप, 2 बार आईसी, 1 बार यूएस और 1 बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती है। बता दें कि लगभग 7 साल पहले हुए SummerSlam 2016 में बैलर, सैथ को हराकर ही पहले यूनिवर्सल चैंपियन बने थे।

WWE Raw में Seth Rollins के खिलाफ Damian Priest की शानदार परफॉर्मेंस से टॉप ऑफिशियल्स हुए खुश

जजमेंट डे के पावरहाउस डेमियन प्रीस्ट ने Raw में हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में अपनी परफॉर्मेस से टॉप ऑफिशियल्स को बहुत प्रभावित किया है। PWInsider के अनुसार भले ही उन्हें मैच में हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन कंपनी के अंदर कई लोग उनके काम से बहुत खुश हैं। इस हफ्ते डेमियन और बैलर के बीच थोड़ी गहमा-गहमी देखने मिली थी। अब देखना होगा कि क्या MITB इवेंट में बैलर के वर्ल्ड चैंपियन बनने की स्थिति में दोनों जजमेंट डे मेंबर्स के बीच दुश्मनी देखने मिलेगी या नहीं।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now