WWE SummerSlam 2023 में मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के संभावित विरोधी का हुआ खुलासा, दुश्मन से होगी दोबारा भिड़ंत?

..
फिर से होगा दो दुश्मनों के बीच बड़ा मुकाबला
फिर से होगा दो दुश्मनों के बीच बड़ा मुकाबला

Seth Rollins: WWE समरस्लैम (SummerSlam 2023) प्रीमियम लाइव इवेंट 5 अगस्त को डेट्रॉइट में होने जा रहा है। कंपनी भी समर के सबसे बड़े शो को सफल बनाने के लिए तैयारियों में लगी हुई है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के SummerSlam मैच के बारे में बड़ा अपडेट दिया गया है।

Ad

इस महीने की शुरूआत में लंदन में हुए Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट में सैथ रॉलिंस ने अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप फिन बैलर के खिलाफ सफलतापूर्वक रिटेन की थी। Wrestling Observer Radio की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, बैलर और रॉलिंस फिर से एक बार SummerSlam 2023 में एक-दूसरे से भिड़ सकते हैं। उन्होंने कहा,

"फिन बैलर इस साल SummerSlam में सैथ रॉलिंस से भिड़ेंगे। फिन को काफी बचाया जा रहा है। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन सभी के खिलाफ जीत दर्ज कर रहे हैं, ताकि वो सैथ के लिए मजबूत दिखें। मुझे इस प्लान के बारे में जानकारी थी कि फिन लगातार जीतेंगे क्योंकि सैथ के साथ SummerSlam 2023 में उनका मुकाबला होना है।"
Ad

Money in the Bank में फिन बैलर के साथी डेमियन प्रीस्ट ने MITB ब्रीफकेस पर कब्जा जमाया था। उन्होंने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हो रहे सैथ और बैलर के मुकाबले में अपने MITB कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन करने के संकेत भी दिए थे। हालांकि, इसके कारण फिन का ध्यान भटक गया और विजनरी ने सफलतापूर्वक अपनी वर्ल्ड चैंपियनशिप रिटेन की थी। इस बार भी फिन और सैथ के मैच में डेमियन का खतरा बना रहेगा।

WWE Survivor Series 2023 में हो सकता है Roman Reigns और Seth Rollins का मुकाबला

youtube-cover

हाल ही में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Survivor Series 2023 में कंपनी रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच चैंपियन vs चैंपियन मैच बुक करने के बारे में विचार कर रही है। दोनों हीे मेगास्टार्स की दोस्ती और दुश्मनी से फैंस अच्छी तरह वाकिफ होंगे। रेंस और रॉलिंस का सामना आखिरी बार Royal Rumble 2022 में हुआ था, जहां द आर्किटेक्ट को DQ के जरिए जीत हासिल हुई थी। अगर यह मैच होता है, तब निश्चित ही सारे फैंस इस मुकाबले को लेकर उत्साहित रहेंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications