WrestleMania 40 के लिए Roman Reigns समेत 8 Superstars के नाम का हुआ ऐलान, WWE ने पोस्टर रिलीज करके दिए बड़े संकेत?

..
WWE फैंस को मिल सकता है बड़ा सरप्राइज़
WWE फैंस को मिल सकता है बड़ा सरप्राइज

Roman Reigns: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 40) के आयोजन में अभी काफी दिन बचे हैं। हालांकि, कंपनी ने इस मेगा इवेंट का शुरुआती पोस्टर रिलीज किया है, जिसमें रोमन रेंस (Roman Reigns) समेत कई टॉप स्टार्स को शामिल किया गया है। ऐसा लग रहा है कि फिलहाल कंपनी ने 8 स्टार्स के शामिल होने की पुष्टि कर दी है।।

पिछले हफ्ते WWE ने समर की सबसे बड़ी पार्टी का सफलतापूर्वक आयोजन किया था। कंपनी कुछ ही महीनों बाद Survivor Series 2023 और उसके बाद Royal Rumble 2024 के जरिए WrestleMania 40 की होस्टिंग तक पहुंचेगी। इसके बीच में भी कंपनी के कई और इवेंट्स होना बाकी है। कंपनी फिलहाल अपने अगले प्रीमियम लाइव इवेंट Payback की तैयारियों में लग गई है, जो 2 सितंबर को होगा।

WrestleMania 40 के पोस्टर का मुख्य आकर्षण मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस हैं। इसके अलावा रिया रिप्ली, कोडी रोड्स, ब्रॉक लैसनर, बैकी लिंच, ओस्का, बियांका ब्लेयर और मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन सैथ रॉलिंस को भी पोस्टर में जगह दी गई है। हालांकि, मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर और WWE विमेंस चैंपियन इयो स्काई का पोस्टर में ना दिखना सभी को हैरान भी कर रहा है।

फिलहाल अभी से शो ऑफ द शोज के किसी भी मैच का अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी। जनवरी 2024 में होने वाले Royal Rumble PLE के बाद आधिकारिक तौर पर Road To WrestleMania की शुरूआत हो जाएगी। यह माना जा रहा है कि इस साल भी WrestleMania को रोमन रेंस मेन इवेंट कर सकते हैं।

WWE WrestleMania 40 में कौन हो सकता है Roman Reigns का विरोधी

SummerSlam 2023 में भी रोमन रेंस ने जे उसों को हराकर अपनी ऐतिहासिक जीत का सिलसिला जारी रखा। जिस तरह रेंस लगातार आगे बढ़ रहे हैं, उससे लग रहा है कि वो अगले साल होने वाले WrestleMania 40 तक वर्ल्ड चैंपियन बने रह सकते हैं। हालांकि, उनके शो ऑफ द शोज में विरोधियों को लेकर चर्चा लगातार जारी है।

कुछ समय पहले आई रिपोर्ट में बताया गया था कि कंपनी WrestleMania 40 में फिर से एक बार द रॉक को बुक करने का प्रयास करेगी। अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो फैंस को फिर से एक बार कोडी रोड्स vs रोमन रेंस का मैच ग्रैंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल में देखने मिल सकता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now