साल 2019 अब खत्म होने की दहलीज पर है तो फैंस के साथ साथ WWE को इस साल के सभी पल याद आ रहे हैं। WWE ने अपने यूट्यूब पर एक वीडियो डाली है जिसमें उन्होंने सभी 10 चौंकाने वाले पलों को रखा है। वैसे साल 2019 कंपनी के लिए कुछ ज्यादा खास नहीं रहा, कुछ रेसलर्स ने रिलीज की मांग की तो कुछ बड़े नामों को WWE में शामिल किया गया।
यह भी पढ़ें: रोमन रेंस द्वारा किए बवाल के बाद साल के अंत में WWE को मिला बड़ा तोहफा
इस साल काफी कुछ धमाका रिंग और बाहर देखने को मिला है। ब्रॉक लैसनर की हार और जबरदस्त जीत, ब्रे वायट का फीन्ड के रुप में सभी के सामने आना, बतिस्ता का आखिरी मैच और UFC के पूर्व चैंपियन केन वैलासकेज की धमाकेदार एंट्री। WWE ने दिखाया है कि उसने किस पल को टॉप पर रखा और किसको आखिरी स्थान पर रखा गया है। चलिए नजर डालते हैं 2019 के सबसे ज्यादा चौंकाने वाले पलों पर-
10- ब्रॉक लैसनर का कोफी किंग्सटन को WWE चैंपियनशिप मैच में 7 सेकेंड्स में हराना
9-फिन बैलर का जॉनी गार्गानो पर अटैक करना
8-बतिस्ता की वापसी
7-बेली का अचानक से विलन बनना
6-टायसन फ्यूरी और ब्रॉन स्ट्रोमैन की लड़ाई
5-ब्रे वायट का फन हाउस
4-नाया जैक्स का मैंन रॉयल रंबल में एंट्री करना
3-लाना ने बॉली लैश्ले के लिए रुसेव को धोखा दिया
2- साशा बैंक्स की वापसी और हील बनना
1-केन वैलासकेज का डेब्यू