58 साल की उम्र में WWE की फेमस स्टार का खास फोटोशूट, फोटोज देख फैंस हुए दीवाने, एक यूजर ने पूछा मजेदार सवाल

WWE
फेमस स्टार की शानदार तस्वीरें (Photo: Instagram/ Lilian Garcia)

Fan Funny Comment Lilian Garcia Photo: पिछले साल समांथा इरविन ने अचानक WWE को छोड़कर सभी को चौंका दिया था। उनके जाने के बाद दिग्गज अनाउंसर लिलियन गार्सिया (Lilian Garcia) ने वापसी की। लोग उनके आने से काफी खुश हुए। आप सभी जानते हैं कि गार्सिया ने हमेशा अपनी आवाज से सभी का दिल जीता है। वो 58 साल की हो चुकी हैं लेकिन उनकी लेटेस्ट तस्वीरें देखकर आप यकीन नहीं करेंगे।

Ad

लिलियन गार्सिया ने हाल ही में खास फोटोशूट कराया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपलोड की। वो बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। अलग-अलग अंदाज में डाली गईं फोटोज में फैंस ने खूब प्यार लुटाया है। सभी उनकी तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं। ब्लैक बूट्स उनके ऊपर काफी जबरदस्त लग रहा है। आप भी अगर उनकी तस्वीरों को देखेंगे तो फिर नज़र नहीं हटेगी। साथ ही साथ उनकी दिलकश अदाएं देखकर चौंक सकते हैं।

Ad

लिलियन गार्सिया को लेकर फैंस ने जबरदस्त कमेंट्स भी किए हैं। ज्यादातर ने उनकी खूबसूरती के ही कसीदे गढ़े हैं। एक यूजर ने जरूर उनसे मजेदार सवाल किया है। उनका कहना है कि लिलियन गार्सिया क्या आपने मुझे फ़्रेंड रिक्वेस्ट भेजी? अगर इस पर फेमस स्टार की नज़र गई होगी तो उन्हें हंसी जरूर आई होगी। आप इस कमेंट को नीचे देख सकते हैं।

फैन का मजेदार कमेंट (Photo: Lilian Garcia Instagram Comments)
फैन का मजेदार कमेंट (Photo: Lilian Garcia Instagram Comments)

WWE में लिलियन गार्सिया का आगे भी जलवा जारी रहेगा

लिलियन गार्सिया एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में आ गई हैं। ऐसा लगता है कि इस बार उन्होंने बड़ी और लंबी डील कंपनी के साथ साइन की है। WWE भी उन्हें इतनी जल्दी जाने नहीं देगा। गार्सिया की आवाज में जादू है और ये चीज कंपनी भी अच्छे से जानती है। WWE को उनकी वजह से काफी फायदा मिलता है। समांथा इरविन अगर नहीं जातीं तो शायद गार्सिया की एंट्री नहीं हो पाती। वैसे लिलियन की उम्र भी काफी हो चुकी है। अब वो भी अपने करियर को लेकर सोच रही होंगी। उन्होंने ये तय जरूर किया होगा कि कब तक वो WWE के साथ बनी रहेंगी। फिलहाल तो उनका कार्य सभी को पसंद आ रहा है। उम्मीद है आगे भी उनका जलवा WWE फैंस देखते रहेंगे।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications