'उन्हें कोई परेशानी नहीं थी' - WWE दिग्गज ने Brock Lesnar को लेकर किया चौंकाने वाला खुलसा

brock lesnar_
ब्रॉक लैसनर को लेकर दिग्गज का बड़ा बयान

Brock Lesnar: WWE में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने कई दिग्गजों के साथ काम किया है। आपको याद दिला दें कि रेसलमेनिया (WrestleMania 20) और सर्वाइवर सीरीज़ (Survivor Series 2016) में गोल्डबर्ग (Goldberg) ने लैसनर को हराया था, लेकिन WrestleMania 33 में द बीस्ट ने उन दोनों हार का बदला पूरा करने में सफलता पाई थी।

Ad

इस बीच गोल्डबर्ग ने केविन ओवेंस को हराकर यूनिवर्सल टाइटल जीता था और आगे चलकर ओवेंस को चैंपियनशिप रिमैच कभी मिला ही नहीं। वहीं Survivor Series 2017 में लैसनर को चैंपियन vs चैंपियन मैच में तत्कालीन WWE चैंपियन जिंदर महल से भिड़ना था।

अब रोड डॉग ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि लैसनर को महल के साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन वो ओवेंस के साथ काम करने के इच्छुक नहीं थे। उन्होंने कहा:

"मैं ये बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि ब्रॉक लैसनर को जिंदर महल के साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं थी। उनका मानना था कि उनका एजे स्टाइल्स के साथ मैच रेसलिंग की दृष्टि से बेहतर हो सकता था। मैं बता देना चाहता हूं कि लैसनर ने कभी ऐसा कहा कि वो किसी विशेष रेसलर के साथ काम नहीं करना चाहते, लेकिन उन्होंने केविन ओवेंस के लिए ऐसा कहा था।"

youtube-cover
Ad

AEW स्टार वार्डलॉ ने WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर को अपना ड्रीम अपोनेंट बताया

इस जनरेशन के सुपरस्टार्स अक्सर एटीट्यूड एरा और रुथलेस एग्रेशन एरा के सुपरस्टार्स को अपना आइडल मानते आए हैं। लैसनर ने एटीट्यूड एरा के अंतिम सालों में फेम हासिल किया था और 2004 में कंपनी छोड़ने से पहले मेंस रोस्टर को डॉमिनेट कर रहे थे और 2012 में WWE में वापसी के बाद भी शानदार प्रदर्शन करते आए हैं।

हाल ही में Full Gear पीपीवी में वार्डलॉ को समोआ जो के खिलाफ अपनी सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी, जिसमें वो अपनी TNT चैंपियनशिप हार गए थे। Barstool Rasslin पॉडकास्ट पर वार्डलॉ ने ब्रॉक लैसनर को अपना ड्रीम अपोनेंट बताते हुए कहा:

"लैसनर एक बेहतरीन परफॉर्मर हैं, वो वाकई में एक बीस्ट हैं। मैं मानता हूं कि प्रो रेसलिंग में ब्रॉक लैसनर vs वार्डलॉ मैच बहुत आइकॉनिक साबित होगा।"

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications