Road to WrestleMania Results: WWE इस समय यूरोप टूर पर है और इस बीच 22 मार्च को बेलफास्ट में रोड टू रेसलमेनिया (Road to WrestleMania) लाइव इवेंट का आयोजन देखने को मिला। लाइव इवेंट में कुल मिलाकर 9 जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले, जिसमें कई टाइटल मैच भी शामिल थे। कोडी रोड्स, गुंथर, चेल्सी ग्रीन, वॉर रेडर्स, ब्रॉन ब्रेकर जैसे चैंपियंस ने अपनी-अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया। रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन, रिया रिप्ली जैसे बड़े स्टार्स एक्शन में दिखाई नहीं दिए। आइए, बिना किसी देरी के नज़र डालते हैं इस शो में क्या-क्या हुआ।
WWE Road to WrestleMania (22 मार्च) में हुए सभी मैचों के नतीजे इस प्रकार हैं:
-) रे मिस्टीरियो ने सिंगल्स मैच में जजमेंट डे के फिन बैलर को शिकस्त दी।
-) विमेंस Royal Rumble विजेता शार्लेट फ्लेयर ने पाइपर निवेन को हराया।
-) आईसी चैंपियनशिप के लिए ब्रॉन ब्रेकर और शेमस के बीच मैच हुआ। ब्रेकर ने स्पीयर देते हुए केल्टिक वॉरियर को पिन किया और इसी के साथ अपना टाइटल सफलतापूर्वक रिटेन किया।
-) मीचीन ने विमेंस यूएस चैंपियनशिप के लिए चेल्सी ग्रीन को चैलेंज किया। हालांकि, उन्हें कामयाबी नहीं मिली और अंत में ग्रीन की जीत हुई।
-) गुंथर और सीएम पंक के बीच WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिला। यह मैच नो कॉन्टेस्ट के जरिए समाप्त हुआ। पंक ने जरूर रिंग जनरल को GTS दिया, लेकिन दिग्गज स्टार का सपना जरूर चकनाचूर हो गया। गुंथर ने टाइटल रिटेन किया।
-) द वॉर रेडर्स के एरिक और आईवार ने न्यू डे के कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स को हराते हुए WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
-) एंड्राडे ने सिंगल्स मैच में कार्मेलो हेज को मात दी।
-) ब्रॉन स्ट्रोमैन और जिमी उसो ने नई ब्लडलाइन का सामना किया। यहां टामा टोंगा और जेकब फाटू को स्ट्रोमैन और जिमी उसो के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा।
-) मेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए कोडी रोड्स को सोलो सिकोआ ने चैलेंज किया। अमेरिकन नाईटमेयर ने रोमन रेंस के भाई को हराते हुए यह मुकाबला जीता और इसी के साथ अपनी चैंपियनशिप को भी सफलतापूर्वक रिटेन किया।
(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने बेलफास्ट में हुए Road to WrestleMania इवेंट के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया।)