Road to WrestleMania Results: WWE इस समय यूरोप टूर पर है और 29 मार्च को विएना में रोड टू WrestleMania इवेंट का आयोजन किया गया। इसमें रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के स्टार्स ने हिस्सा लेते हुए फैंस को एंटरटेन किया। गुंथर, लिव मॉर्गन, लायरा वैल्किरिया, एलए नाइट जैसे चैंपियंस एक्शन में दिखाई दिए। इसके अलावा सीएम पंक, रैंडी ऑर्टन, सैथ रॉलिंस, रिया रिप्ली, जे उसो, द मिज़, डॉमिनिक मिस्टीरियो जैसे प्रमुख सुपरस्टार्स का भी मैच देखने को मिला। मेन इवेंट में गुंथर और सीएम पंक का मुकाबला देखने को मिला। आइए, बिना किसी देरी के नज़र डालते हैं लाइव इवेंट में क्या-क्या देखने को मिला। WWE Road to WrestleMania (29 मार्च) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:-) सैथ रॉलिंस का सामना जजमेंट डे के डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ हुआ। इस मुकाबले में पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन की जीत हुई। -) जे उसो और लुडविग काइजर के बीच सिंगल्स मैच हुआ। इस मुकाबले में ब्लडलाइन के अहम सदस्य ने जबरदस्त जीत दर्ज की। -) WWE विमेंस आईसी चैंपियनशिप के लिए लायरा वैल्किरिया को ज़ोई स्टार्क ने चैलेंज किया। यह मुकाबला लायरा ने जीता और उन्होंने अपना टाइटल रिटेन किया। -) एलए नाइट और शिंस्के नाकामुरा के बीच WWE यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। मेगास्टार ने जापानी स्टार को हराते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। -) रैंडी ऑर्टन और मोटर सिटी मशीन गन्स (एलैक्स शैली और क्रिस सैबिन) vs द मिज़ और DIY (टॉमैसो चैम्पा और जॉनी गार्गानो) के बीच सिक्स मैन टैग टीम मैच देखने को मिला। यहां पर ऑर्टन ने चैम्पा को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। -) पेंटा ने सिंगल्स मैच में चैड गेबल को हराया। -) रिया रिप्ली और लिव मॉर्गन के बीच स्ट्रीट फाइट मुकाबला देखने को मिला। रिप्ली ने यहां पर मौजूदा WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन की एक हाफ को शिकस्त दी। -) मेन इवेंट में गुंथर और सीएम पंक के बीच स्टील केज मैच देखने को मिला। रोमन रेंस के सबसे बड़े दुश्मन को रिंग जनरल के खिलाफ करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। (नोट: WRESTLING BODYSLAM ने 29 मार्च को विएना में हुए Road to WrestleMania के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया।) View this post on Instagram Instagram Post View this post on Instagram Instagram Post