WWE में बिग डॉग कहे जाने वाले रोमन रेंस को चाहने वाले आज पूरे विश्व में हैं। रोमन ने आज तक सभी मैच एक चैंपियन की तरह लड़े हैं। रोमन ने रिंग में अंडरटेकर, ट्रिपल एच, ब्रॉक लैसनर जैसे सभी रैसलरों को हराया है। फैन्स उनके सुपरमैन पंच के बेहद दीवाने हैं। फिलहाल, ल्यूकीमिया बीमारी के कारण अब वो रैसलिंग से दूर है लेकिन उन्होंने फैंस को हमेशा अच्छे मैच दिए।
नजर डालते हैं रोमन रेंस के 3 बेस्ट मैच पर-
1. रोमन रेंस बनाम ब्रॉक लैसनर: ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल
जब भी रोमन रेंस और ब्रॉक आमने सामने आए हैं WWE फैन बेहद उत्साहित हुए हैं सभी इन दोनों रैसलर की फाइट देखने को उत्सुक रहते हैं। ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल 2018 में स्टील केज में हुआ रोमन और ब्रॉक का मैच बेहद रोमांचक रहा था। यह मुकाबला यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुआ था ।
इस मैच में रोमन, ब्रॉक पर भारी पड़ते नजर आ रहे थे। रोमन ने स्टील की कुर्सी से ब्रॉक की जमकर धुनाई की थी। आखिरी में रोमन के स्पीयर से दोनों केज को तोड़कर बाहर आ गए लेकिन नियम के मुताबिक मैच का विजेता वहीं होगा जिसका पैर रिंग के बाहर जमीन को सबसे पहले छू ले। ऐसे में ब्रॉक का पैर जमीन से पहले टच हो गया और वे विजेता बने और उन्होंने अपने यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड कर लिया।
2. रोमन रेंस बनाम अंडरटेकर: रैसलमेनिया 33
रैसलमेनिया 33 में रोमन के खिलाफ अंडरटेकर का मैच देखने के लिए WWE फैंस बहुत इंतेजार कर रहे थे। यह मैच अंत तक दिल दहलाने वाला रहा। दोनों ही एक दूसरे पर भारी पड़े थे। रिंग के बाहर भी इन दोनों की जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली।
इस मैच में रोमन ने अंडरटेकर को हरा दिया। इस हार के साथ ही अंडरटेकर को रैसलमेनिया में दोबारा शिकस्त खानी पड़ी। इससे पहले अंडरटेकर को रैसलमेनिया 30 में ब्रॉक लैसनर ने हराया था।
3. रोमन रेंस बनाम 30 मैन: रॉयल रम्बल 2016
2016 के रॉयल रम्बल में रोमन रेंस का मुकाबला 30 रैसलर के खिलाफ एक साथ हुआ। इस मैच में रोमन अपना WWE वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप डिफेंड कर रहे थे। रिंग में एक के बाद एक दिग्गज रैसलर मुकाबला करने आ रहे थे। एक वक्त पर लीग ऑफ नेशन ने रोमन रेंस मारा और मैच से बाहर किया।
वहीं बाद में रोमन रेंस ने मुकाबले में वापसी की और मैच लड़ा। अंत में ट्रिपल एच, डीन एम्ब्रोज और रोमन रेंस बचे थे। ट्रिपल एच ने पहले रेंस को बाहर किया फिर डीन को एलिमिनेट कर खिताब को जीता।