इस हफ्ते, मंडे नाइट रॉ में रोमन रेंस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया कि उन्हें ल्यूकीमिया नाम की घातक बीमारी हो चुकी है जिसके कारण उन्हें अपनी चैंपियनशिप कंपनी को वापस देनी होगी और कुछ समय तक रिंग से भी दूर रहना होगा।
अब सवाल ये निकलकर आता है कि कंपनी में उनकी जगह कौन लेगा? वह कंपनी के नए चेहरे हैं और आगे चलकर उन्हें ही कंपनी में बड़े काम करने हैं।
इस समय WWE हैं जो की रोमन रेंस को रिप्लेस कर सकते हैं लेकिन ऐसा करने के लिए कंपनी को काफी सारी चीज़ों का ध्यान रखना होगा।
अगर सही रैसलर को कंपनी बड़ा पुश देती है तो दोनों को फायदा होगा वरना सिर्फ नुकसान ही होगा। आईये जानते हैं उन रैसलर्स के बारे में जो कंपनी के “बिग डॉग” बन सकते हैं।
#5 सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस, इस नाम से शायद ही कोई WWE फैन नफरत करता होगा। जब भी बात अच्छे मुक़ाबलों की आती है रॉलिंस बड़ी ही आसानी से सबको पीछे छोड़ देते है। वह इस साल काफी सारे अच्छे मुकाबले दे चुके हैं और इस कारण अगर कंपनी में उन्हें “बिग डॉग” की जगह दे जी जाती है तो कोई नुकसान नहीं होगा।
भले ही उनकी बॉडी रोमन रेंस की तरह बड़ी न हो लेकिन इसका मतलब यह बिलकुल भी नहीं है कि वह कंपनी में बाकियो से बेकार काम करते हैं। एक हील के तौर पर उन्होंने काफी अच्छा काम किया था और आज के समय में वह कंपनी के सबसे बड़े फेस रैसलर्स में से एक हैं। हर फैन उन्हें पसंद करता है अगर ऐसे में इन्हे कंपनी का सबसे बड़ा स्टार बना भी दिया जाए तो फैंस नाराज नहीं होंगे।
हाल ही में द शील्ड टूटी है और ऐसे में रॉलिंस, एम्ब्रोज़ के साथ मिलकर शानदार मुकाबले दे सकते हैं। इससे वह एक फेस के तौर पर कंपनी के टॉप स्टार भी बन जायेंगे और कंपनी की कई परेशानियों को भी ख़त्म कर देंगे।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
#4 ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन इस समय WWE के सबसे ताक़तवर रैसलर्स में से एक हैं। पिछले कुछ हफ्तों से रोमन रेंस के बाद स्ट्रोमैन ही रॉ के सबसे जरूरी रैसलर बने हुए हैं। कुछ समय पहले तक क्राउन ज्वेल में रोमन रेंस बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम ब्रॉक लैसनर का मैच होने वाला था। हालांकि जब ये पता लगा की रोमन रेंस बीमार हैं, तब उन्हें क्राउन ज्वेल और आने वाले इवेंट्स से निकाल दिया गया। फ़िलहाल, यूनिवर्सल चैंपियनशिप वैकेंट हैं और क्राउन ज्वेल में ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम ब्रॉक लैसनर का मैच होने वाला है।
स्ट्रोमैन पहले से ही WWE यूनिवर्स के पसंदीदा रैसलर बने हुए हैं और ऐसे में अगर इन्हे कंपनी के बड़े रैसलर का पद भी सौंप दिया जाए तो बुरा नहीं होगा। क्राउन ज्वेल में पूरी सम्भावना कि स्ट्रोमैन अपना पहला सिंगल्स टाइटल जीतेंगे और यहीं से वह कंपनी का “बिग डॉग” बनने का सफर पूरा कर सकते हैं। अब देखना होगा कि वह यूनिवर्सल चैंपियन बनते हैं या नहीं?
#3 डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन एक समय पर WWE के सबसे मशहूर रैसलर थे। शुरूआती समय से वह एक मेन इवेंट रैसलर नहीं थे लेकिन जिस तरह का प्यार उन्हें WWE यूनिवर्स से मिला, इनका करियर पूरा बदल गया। इनके लिए फैंस ने 2013 के रॉयल रम्बल विजेता बतिस्ता को जमकर बू किया। WWE समझ गयी थी कि उन्हें अपने रैसलमेनिया प्लान्स में बदलाव करने होंगे और उन्होंने ऐसा किया भी था।
ब्रायन ने ट्रिपल एच के साथ दुश्मनी शुरू की और रैसलमेनिया में उनके खिलाफ एक मैच बुक करवाया जिसमें अगर उनकी जीत होती तो वह WWE चैंपियनशिप के लिए हो रहे मेन इवेंट मैच में शामिल हो जाते। इन्होंने ट्रिपल एच को हराकर अपने आप को बतिस्ता बनाम ऑर्टन के मैच में शामिल किया और नए WWE चैंपियन बनकर लौटे।
जब एक बार वह कंपनी के सबसे बड़े रैसलर बन सकते हैं तो ऐसा दोबारा होने में कोई परेशानी नहीं होगी। वैसे भी उनका मुकाबला WWE चैंपियनशिप के लिए ब्रायन के साथ हो रहा है तो हो सकता है कि वह चैंपियनशिप जीतकर फिर कंपनी के सबसे बड़े स्टार बनेंगे।
#2 इलायस
हाल ही में इनका फेस टर्न हुआ है जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की होगी। यह सोचकर ही काफी अजीब लगता है कि जो रैसलर हमेशा फैंस और बाकियों का मज़ाक उड़ाता हो वो एक फेस का काम करेगा लेकिन इन्हे जिस तरह का रिएक्शन मिलता है वो काफी शानदार है ।
एक वह एक फेस का काम करेंगे तो हो सकता कि वह फैंस की जगह सिर्फ अपने विरोधी का मज़ाक उड़ाएं। इससे इनका गिटार का सेगमेंट भी दिखता रहेगा और फैंस को गुस्सा भी नहीं आएगा।
इलायस की माइक स्किल्स भी अच्छी हैं और रिंग के अंदर भी वह अच्छा काम कर लेते हैं। WWE को उन्हें एक बड़ा पुश ज़रूर देना चाहिए।
वह एक हील के तौर पर पहले ही काफी अच्छा काम कर चुके हैं और एक फेस के तौर पर भी वह काफी अच्छा काम कर सकते हैं। अब देखना होगा कि यहाँ से इनका करियर किस दिशा में जाता है।
#1 एंड्राडे "सीएन" अल्मास/ ड्रू मैकइंटायर
इस लिस्ट में पहला नाम WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स का होता लेकिन तभी कंपनी के दो बड़े और सबसे कम आंके जाने वाले हील रैसलर्स का नाम मुझे याद आया। स्टाइल्स इस समय WWE चैंपियन हैं और पहले से ही काफी मशहूर हैं और इसलिए उन्हें इस लिस्ट में डालना समझदारी नहीं होती। स्मैकडाउन में एक और बड़ा स्टार है जिसने अपने शानदार काम से सभी को प्रभावित किया है और वो कोई और नहीं बल्कि अल्मास हैं।
रही बात मैकइंटायर की तो पिछले कुछ समय से कंपनी की नज़रे उन्हीं पर है। उन्होंने स्ट्रोमैन जैसे बड़े रैसलर से डरे बिना उनपर हमला किया और ये साबित किया कि वह उनसे नहीं डरते हैं।
एक बिग डॉग बनने के लिए रैसलर को फेस बनने की जरूरत बिलकुल नहीं है और एक हील रहते हुए भी कंपनी का बड़ा स्टार बना जा सकता है।
दोनों रैसलर्स ने विंस मैकमैहन को भी काफी प्रभावित किया है और ऐसे में पूरी संभावनाएं हैं कि इन्हे एक बड़ा पुश मिलेगा।