WWE में Roman Reigns के पार्ट-टाइम शेड्यूल की जमकर हो रही है आलोचना, अब रेसलिंग दिग्गज ने ट्राइबल चीफ के समर्थन में आकर दिया बड़ा बयान

roman reigns part time shcedule
WWE में रोमन रेंस के शेड्यूल पर दिग्गज का बड़ा बयान

Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) WWE में काफी समय से पार्ट-टाइम शेड्यूल पर काम कर रहे हैं, जिसके कारण उन्हें केवल चुनिंदा इवेंट्स में ही मैच लड़ते हुए देखा जाता है। इसके बावजूद सीनियर रेसलिंग जर्नलिस्ट बिल एप्टर (Bill Apter) ने ट्राइबल चीफ के समर्थन में बयान दिया है।

Unskripted पॉडकास्ट पर बिल एप्टर ने इस बात पर चर्चा की है कि Roman Reigns कभी-कभी नज़र आने के बाद भी बहुत बड़े सुपरस्टार कैसे बने हुए हैं। उन्होंने कहा:

"दोनों शोज़ पर कई बार रोमन रेंस का जिक्र होता देखा गया है, इसलिए वो कहीं ना कहीं प्रोडक्ट का हिस्सा बने हुए हैं। वो अब भी स्टोरीलाइंस में किसी ना किसी तरह मौजूद हैं। इसलिए जब उनकी वापसी होगी तो वो खास लम्हा होगा। उनके पास हमेशा से एक ऐसा रेसलर रहा है जो कंपनी का फेस सुपरस्टार हो, लेकिन मेरा मानना है कि वो अब हल्क होगन, रैंडी सैवेज या ब्रेट हार्ट जैसे एक रेसलर पर फोकस करने के बजाय सब पर बराबर ध्यान देना चाहते हैं।"

youtube-cover

Roman Reigns को आखिरी बार Crown Jewel 2023 में एक्शन में देखा गया था, जहां उन्होंने जिमी उसो की मदद से एलए नाइट को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड करने में सफलता पाई थी

WWE Royal Rumble 2024 के लिए Roman Reigns के प्लान पर बड़ा खुलासा

Crown Jewel 2023 की हार के बाद भी एलए नाइट, द ब्लडलाइन के दुश्मन बने हुए हैं। इस बीच मेगास्टार ने जबरदस्त प्रोमो कट करते हुए ये भी बताया था कि वो जब तक रोमन रेंस को हराकर चैंपियन नहीं बन जाते तब तक चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने लगातार सोलो सिकोआ और जिमी उसो के लिए मुश्किलें बढ़ाने का काम किया है।

कई रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया था कि Royal Rumble 2024 में रोमन रेंस vs एलए नाइट रीमैच को बुक किया जा सकता है। मगर Wrestling Observer Newsletter के एक लेटेस्ट एडिशन में दावा किया गया था कि WWE ने Royal Rumble 2024 के लिए रोमन रेंस vs एलए नाइट रीमैच का प्लान नहीं बनाया है। संभव है कि ट्रिपल एच ट्राइबल चीफ के लिए कुछ नया प्लान तैयार करने में जुटे हैं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now