WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने द शील्ड के मेंबर के रूप में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। डीन एंब्रोज (जॉन मोक्सली) भी इस आइकॉनिक टीम का हिस्सा हुआ करते थे, लेकिन अब वो AEW (ऑल एलीट रेसलिंग) को जॉइन कर चुके हैं।टीम के तीनों मेंबर्स आगे चलकर WWE चैंपियन बने। इस दौरान रॉलिंस कंपनी के बड़े हील, वहीं रेंस सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक के रूप में उभर कर सामने आए। रेंस और रॉलिंस रियल लाइफ फ्रेंड्स हैं, मगर WWE में कई मौकों पर एक-दूसरे की पीट-पीटकर बुरी हालत भी कर चुके हैं।ऐसे कई मौके देखने को मिल चुके हैं जब द शील्ड के दोनों पूर्व मेंबर्स ने दोस्ती को किनारे रख इस तरह से मैच लड़े, जैसे वो एक-दूसरे के सबसे बड़े दुश्मन हों। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस की दुश्मनी के 4 जबरदस्त मोमेंट्स पर, जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए।#)WWE Extreme Rules 2016 में सैथ रॉलिंस ने वापसी कर रोमन रेंस पर अटैक कियाKYLE @FightSteenKOSeth Rollins return at extreme rules 2016 is one of my favorite returns4:23 AM · Nov 17, 202116316Seth Rollins return at extreme rules 2016 is one of my favorite returns https://t.co/k0vPhEE5zZसाल 2015 के नवंबर महीने में एक खतरनाक मूव लगाने के दौरान रॉलिंस अपने घुटने को चोटिल कर बैठे थे, जिसके कारण उन्हें कई महीनों तक इन-रिंग एक्शन से दूर रहना पड़ा। चोट के कारण उन्हेंचैंपियनशिप बेल्ट छोड़नी पड़ी। उन्होंने WrestleMania 32 के बाद Extreme Rules 2016 में वापसी की और उस समय तक रोमन रेंस नए चैंपियन बन चुके थे।TWC - #BigDaddyCiampa@TheWrestlingCovSeth Rollins return on the following RAW after Extreme Rules 2016: “My knee...it buckled, it buckled from CARRYING this COMPANY on my BACK for so FREAKIN’ LONG!”Man, Heel Rollins was the best.10:11 AM · Feb 24, 201817436Seth Rollins return on the following RAW after Extreme Rules 2016: “My knee...it buckled, it buckled from CARRYING this COMPANY on my BACK for so FREAKIN’ LONG!”Man, Heel Rollins was the best. https://t.co/E4KnKe8Twuआपको याद दिला दें कि रेंस ने उस साल Extreme Rules प्रीमियम लाइव इवेंट में एजे स्टाइल्स को हराकर अपनी चैंपियनशिप बेल्ट को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था। मैच के बाद रॉलिंस ने सभी को चौंकाते हुए वापसी की और रेंस पर खतरनाक तरीके से पेडिग्री लगाया। द शील्ड के पूर्व मेंबर्स के बीच उसके बाद दुश्मनी शुरू हुई और कुछ समय बाद ही रॉलिंस अपने रियल लाइफ फ्रेंड को हराकर दोबारा चैंपियन बनने में सफल रहे थे।