Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) का WWE में टाइटल रन 1220 दिनों से भी ज्यादा समय से जारी है। इस शानदार सफर में उन्होंने जॉन सीना (John Cena), ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और गोल्डबर्ग (Goldberg) जैसे महान रेसलर्स को धराशाई किया है। अब रेसलिंग दिग्गज टॉमी ड्रीमर (Tommy Dreamer) का मानना है कि रोमन रेंस अगले साल तक चैंपियन बने रह सकते हैं।Busted Open पॉडकास्ट पर टॉमी ड्रीमर ने चौंकाने वाली भविष्यवाणी की और बताया कि Roman Reigns को इस साल द रॉक पर जीत मिलेगी और वो अगले साल तक चैंपियन बने रहने वाले हैं। उन्होंने कहा:"WrestleMania 40 में द रॉक को हराकर रोमन रेंस अपने टाइटल रन को जारी रखेंगे और 2025 तक चैंपियन बने रहेंगे। मुझे लगता है कि ट्राइबल चीफ सबसे लंबे टाइटल रन के मामले में हल्क होगन को पीछे छोड़ देंगे। मेरी नज़र में वो 2024 में भी चैंपियन बने रहेंगे और उन्हें WrestleMania 40 में द रॉक पर जीत मिलेगी।" View this post on Instagram Instagram Postआपको याद दिला दें कि द रॉक ने 1 जनवरी को हुए Raw Day 1 में वापसी कर सबको चौंका दिया था। इसके साथ उन्होंने हेड ऑफ द टेबल यानी रोमन रेंस को चैलेंज करने के संकेत भी दिए थे। इस कारण रोमन रेंस vs द रॉक WrestleMania मैच होने की संभावनाएं तूल पकड़ने लगी हैं।WWE हॉल ऑफ फेमर ने बताया क्यों WrestleMania 40 में जरूर होना चाहिए Roman Reigns vs The Rock मैचHall of Fame पॉडकास्ट पर हाल ही में WWE दिग्गज बुकर टी ने WrestleMania 40 में कोडी रोड्स के बजाय द रॉक को Roman Reigns के खिलाफ चैंपियनशिप मैच मिलने की संभावना पर बात की। उन्होंने रेंस vs रॉक मैच का समर्थन करते हुए कहा:"मैं इसे बहुत बड़े अवसर के रूप में देख रहा हूं क्योंकि द रॉक ने अब ये मैच नहीं लड़ा तो वो शायद भविष्य में ऐसा कभी नहीं कर पाएंगे। उनके सामने ये अवसर शायद दोबारा चलकर नहीं आएगा। ये ऐसी परिस्थिति है जैसे कोबी कोविंग्टन 2 साल के लिए एक्शन से दूर रहे हों और आते ही उन्हें टाइटल शॉट मिल जाए। उदाहरण के तौर पर अगर कॉनर मैकग्रेगर को अब वापस लाया जाए तो शायद उन्हें टाइटल शॉट नहीं दिया जाएगा क्योंकि उनका समय बीत चुका है।" View this post on Instagram Instagram Post