रॉयल रंबल का काउंटडाउन शुरु हो गया है और इसके बाद रोड टू रैसलमेनिया का आगाज होगा। मैच कार्ड तैयार है और इसमें 9 मुकाबले होने हैं जिसमें 7 चैंपियनशिप मैच होंगे जबकि मेंस और विमेंस को रॉयल रंबल मैच भी।
ब्रॉक लैसनर और फिन बैलर के मुकाबले पर खासी निगाहें होंगी, तो रोंडा राउजी और साशा बैंक्स का मैच भी कम नहीं होगा। दूसरी और स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियनशिप दांव पर है जिसमें बैकी लिंच का सामना असुका से होगा जबकि डेनियल ब्रायन WWE टाइटल को एजे स्टाइल्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे।
हालांकि मेंस रॉयल रंबल मैच का विजेता कौन होगा इसपर चर्चा जोरों से हैं। कोई कहता है कि सैथ रॉलिंस जीतने वाले हैं तो कोई किसी दिग्गज को विजेता बता रहा है। चलिए नजर डालते हैं कि मेंस का रॉयल रंबल मैच किस तरह खत्म हो सकता है।
ब्रॉन स्ट्रोमैन की जीत
ब्रॉन स्ट्रोमैन का नाम अभी रॉयल रंबल मैच के लिए नहीं डाला गया है । रंबल मैच के लिए 20 सुपरस्टार्स का नाम सामने आ चुका है लेकिन बाकी बचे 10 सुपरस्टार्स में स्ट्रोमैन का नाम आ सकता है। ब्रॉन स्ट्रोमैन ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल को जीत चुके हैं। अभी तक उन्होंने रॉयल रंबल में 13 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया है। माना जा रहा है कि स्ट्रोमैन जीतकर रैसलमेनिया 35 के मेन इवेंट में जा सकते हैं। अब देखना होगा कि इस बार कितने सुपरस्टार्स को स्ट्रोमैन रस्सियों के बाहर फेंकते हैं।
Get WWE News in Hindi Here
ड्रू मैकइंटायर की जीत
साल 2019 का अगर कोई सबसे बड़ा प्रोजेक्ट WWE के पास है तो वो है ड्रू मैकइंटायर। साल 2014 में ड्रू को कंपनी से निकाल दिया था लेकिन NXT में वापसी के बाद मेन रोस्टर में ड्रू ने कदम रखा। फैंस भी ड्रू को बड़ा सुपरस्टार मान रहे हैं।
खबरों के अनुसार इस साल ड्रू कतो बहुच बड़ा पुश मिलने वाला है। अगर रॉयल रंबल में 29 सुपरस्टार्स को हराकर ड्रू विजेता बन जाते हैं तो हैरानी की बात नहीं होगी। क्या पता फैंस को रैसलमेनिया 35 में ड्रू ही यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ते हुए दिखे।
सैथ रॉलिंस की जीत
रोमन रेंस के जाने के बाद सैथ रॉलिंस को उनका उत्तराधिकारी के रुप में देखा गया है। कहा तो ये भी गया है कि रॉयल रंबल में रॉलिंस जीत दर्ज कर लैसनर को रैसलमेनिया के लिए चैलेंज करेगें। रॉलिंस को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप की रेस से बाहर कर दिया गया है। इससे साफ हो रहा है कि रॉयल रंबल के लिए WWE कुछ बड़ा प्लान कर रहा है। उम्मीद है कि रॉयस रंबल अपने करियर में पहली बार रॉयल रंबल जीत जाएंगे।
1994 रॉयल रंबल की तरह दो विजेता, सैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर
साल 1994 की रंबल में हमने देखा था कि कैसे ब्रेट हार्ट और लेक्स लूगर दोनों ने अंत में एक दूसरे को एलिमिनेट कर दिया था और WWE ने ज्वाइंट विजेता घोषित किया था। 2005 में भी बतिस्ता और सीना का ऐसा ही उदहारण सामने आया था लेकिन मैच बतिस्ता ने फिर से सीना को एलिमिनेट किया था।
इस साल भी कुछ ऐसा हो सकता है क्योंकि मैकइंटायर और रॉलिंस दोनों कंपनी के बड़े सुपरस्टार बने हुए हैं। हो सकता है कि इस साल दो विजेता सामने आए और रैसलमेनिया में टाइटल के लिए चैंपियनशिप मैच देखने को मिले।
शॉन माइकल्स जीते और डेनियल ब्रायन को चैलेंज करें
जी हां, शॉन माइकल्स, जिन्हें मिस्टर रैसलमेनिया भी कहा जाता है। क्राउन ज्वेल माइकल्स ने वापसी और मैच लड़ा। ऐसे में वो रॉयल रंबल में सरप्राइज एंट्री मारकर जीत दर्ज कर सकते हैं। अगर रैसलमेनिया में माइकल्स और ब्रायन का मैच होता है तो किसकी ड्रीम मुकाबले कम नहीं होगा।
शॉन माइक्लस अगर आते हैं तो रॉयल रंबल का रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाएगा, 27 जनवरी (भारत में 28 जनवरी ) को रॉयल रंबल होने वाली है, देखना होगा कि साल के पहले पीपीवी में क्या होता है।