रॉयल रंबल का काउंटडाउन शुरु हो गया है और इसके बाद रोड टू रैसलमेनिया का आगाज होगा। मैच कार्ड तैयार है और इसमें 9 मुकाबले होने हैं जिसमें 7 चैंपियनशिप मैच होंगे जबकि मेंस और विमेंस को रॉयल रंबल मैच भी।
ब्रॉक लैसनर और फिन बैलर के मुकाबले पर खासी निगाहें होंगी, तो रोंडा राउजी और साशा बैंक्स का मैच भी कम नहीं होगा। दूसरी और स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियनशिप दांव पर है जिसमें बैकी लिंच का सामना असुका से होगा जबकि डेनियल ब्रायन WWE टाइटल को एजे स्टाइल्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे।
हालांकि मेंस रॉयल रंबल मैच का विजेता कौन होगा इसपर चर्चा जोरों से हैं। कोई कहता है कि सैथ रॉलिंस जीतने वाले हैं तो कोई किसी दिग्गज को विजेता बता रहा है। चलिए नजर डालते हैं कि मेंस का रॉयल रंबल मैच किस तरह खत्म हो सकता है।
ब्रॉन स्ट्रोमैन की जीत
ब्रॉन स्ट्रोमैन का नाम अभी रॉयल रंबल मैच के लिए नहीं डाला गया है । रंबल मैच के लिए 20 सुपरस्टार्स का नाम सामने आ चुका है लेकिन बाकी बचे 10 सुपरस्टार्स में स्ट्रोमैन का नाम आ सकता है। ब्रॉन स्ट्रोमैन ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल को जीत चुके हैं। अभी तक उन्होंने रॉयल रंबल में 13 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया है। माना जा रहा है कि स्ट्रोमैन जीतकर रैसलमेनिया 35 के मेन इवेंट में जा सकते हैं। अब देखना होगा कि इस बार कितने सुपरस्टार्स को स्ट्रोमैन रस्सियों के बाहर फेंकते हैं।
Get WWE News in Hindi Here