WWE Royal Rumble में हुए सभी चैंपियनशिप मैचों और उनके नतीजों पर एक नजर

Enter caption

साल 2019 का पहला पीपीवी रॉयल रंबल अब खत्म हो चुका है औऱ WWE ने इसे शानदार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी थी और पे-पर-व्यू ने निराश भी नहीं किया। सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच ने मैंस और विमेंस रॉयल रंबल मैच अपने नाम किया और रैसलमेनिया में चैंपियनशिप मैचों के लिए अपनी जगह को पक्का किया।

Ad

हालांकि इसके अलावा रंबल में कई शानदार चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिले। फैंस को जहां दो नए चैंपियंस देखने को मिले, तो दूसरी तरफ 6 चैंपियंस ने अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया।

चलिए नजर डालते है पीपीवी में हुए सभी चैंपियनशिप मैचों के परिणामों पर-


बॉबी रूड और चैड गेबल vs स्कॉट डॉसन और रेजार (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप)

youtube-cover
Ad

प्री-शो में WWE रॉ टैग टीम चैंपियनशिप्स के लिए हुए मैच में बॉबी रूड और चैड गेबल ने स्कॉट डॉसन और रेजार को मात दी।

Get WWE News in Hindi Here

रुसेव vs शिंस्के नाकामुरा (यूएस चैंपियनशिप मैच)

youtube-cover
Ad

शिंस्के नाकामुरा ने रूसेव को मात देकर एक बार फिर यूएस चैंपियनशिप पर कब्जा किया। मैच के दौरान लाना ने रेफरी को नाकामुरा की चालाकी दिखाने का प्रयास किया, लेकिन अंत में लाना के कारण रुसेव भटक गए और नाकामुरा ने जीत हासिल की।

बडी मर्फी vs हीडियो इटामी vs अकीरा टोजावा vs कलिस्टो

youtube-cover
Ad

क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए हुआ यह मुकाबला भी प्री-शो में देखने को मिला। इसमें बडी मर्फी ने अकीरा टोजावा, हीडियो इटामी और कलिस्टो को फैटल 4वे मुकाबले में शिकस्त देते हुए क्रूजरवेट चैंपियनशिप को सफलतपूर्वक डिफेंड किया।

असुका vs बैकी लिंच (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप )

youtube-cover
Ad

असुका ने एक शानदार मैच में बैकी लिंच को मात देकर स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप को रिटेन किया। इस मैच में वैसे तो बैकी लिंच ने हावी होने का पूरा प्रयास किया, लेकिन अंत में असुका के आगे वो टिक नहीं पाई और असुका ने इस मैच को जीत लिया।

शेन मैकमैहन और द मिज vs द बार (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप)

youtube-cover
Ad

शेन मैकमैहन और द मिज ने द बार (शेमस और सिजेरो) को शिकस्त देकर स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया। अंत में शेन मैकमैहन ने अपना फिनिशर सिजेरो के ऊपर लगाया और इस मैच में जीत हासिल करते हुए पहली बार टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किया।

रोंडा राउजी vs साशा बैंक्स (रॉ विमेंस चैंपियनशिप)

youtube-cover
Ad

रोंडा राउजी ने साशा बैंक्स को पिन करते हुए रॉ विमेंस चैंपियनशिप को रिटेन किया। रोंडा ने मैच को जीतने के लिए साशा को पटका और फिर उन्हें पिन कर मैच जीता। मैच के बाद रोंडा ने साशा के प्रति सम्मान दिखाया, तो दोनों ने हाथ भी मिलाया।

डेनियल ब्रायन vs एजे स्टाइल्स (WWE चैंपियनशिप)

youtube-cover
Ad

एरिक रोवन ने आकर स्टाइल्स को चोकस्लैम दे दिया। ब्रायन ने स्टाइल्स को पिन किया और WWE चैंपियनशिप को रिटेन किया। मैच के बाद ब्रायन ने स्टाइल्स को रनिंग नी दी। इसके साथ ही एरिक रोवन ने वापसी की और उन्हीं की मदद से ब्रायन ने चैंपियनशिप को डिफेंड किया।

ब्रॉक लैसनर vs फिन बैलर (यूनिवर्सल चैंपियनशिप)

youtube-cover

ब्रॉक लैसनर ने फिन बैलर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के खिताब को अपने पास बरकरार रखा। मैच के बाद बीस्ट ने बैलर को सुपलेक्स और F5 भी दिया। मैच में बैलर ने लैसनर को कड़ी टक्कर दी, लेकिन अंत में लैसनर के आगे बैलर की एक नहीं चली।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications