रॉयल रंबल का काउंटडाउन शुरु हो गया है, ये WWE के साल के चार सबसे बड़े पीपीवी में से एक है। इस शो के साथ ही रेसलमेनिया के लिए उत्सुकता बढ़ जाती है और इस शो में हमें 30 रेसलर्स वाला रॉयल रंबल मैच भी देखने को मिलता है। रॉयल रंबल का आगाज साल 1988 में हुआ था और ये इसका 32वां संस्करण है।
रॉयल रंबल ट्रेडिशनल मैच लिए जाना जाता है। इस रंबल की मुकाबले में शुरुआत 2 रेसलर्स करते हैं और हर 90 सेकेंड्स में एक और रेसलर इस मैच का हिस्सा बनता है। ये मैच तबतक चलता है जब तक कि सभी 29 रेसलर्स बाहर नहीं आ जाते।
ये भी पढ़ें-5 WWE सुपरस्टार्स जो Royal Rumble 2020 में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं
इस बार रॉयल रंबल का आयोजन ह्यूस्टन, टैक्सस में होगा। ये दूसरा मौका है जब रॉयल रंबल यहां होगी। टैक्सस के मिनट मैड पार्क में इस पीपीवी का रोमांच देखने को मिलेगा। रॉयल रंबल 26 जनवरी 2020 (भारत में 27 जनवरी 2020) को होने वाली है।
रॉयल रंबल का किक ऑफ शो सुबह 3:30 बजे शुरु हो जाएगा जबकि 27 जनवरी, 2020, सोमवार : सुबह 5:30 से Sony Ten 1/Ten 1 HD पर इंग्लिश में फैंस इसको लाइव देख सकते हैं। Ten3/Ten 3HD पर फैंस इसको 5:30 बजे से ही हिंदी में लाइव देख सकते हैं।
खैर,रॉयल रंबल हमेशा से शानदार होती है क्योंकि इस पीपीवी के साथ ही रोड टू रेसलमेनिया का आगाज हो जाता है। अब देखना होगा कि इस साल रॉयल रंबल का विजेता कौन होता है।