# विमेंस रॉयल रंबल मैच

30 विमेंस रंबल मुकाबले के लिए अभी तक केवल 5 विमेंस सुपरस्टार्स के नाम का ऐलान हुआ है। शार्लेट फ्लेयर, एलेक्सा ब्लिस, निकी क्रॉस, साराह लोगन और नटालिया 30 विमेंस रंबल मुकाबले में नज़र आएंगी। मुकाबले के कुछ घंटे पहले बाकी सुपरस्टार्स के नामों का ऐलान हो सकता है।
ये भी पढ़ें: WWE के मौजूदा समय के 6 सुपरस्टार्स जिन्होंने अभी तक शादी नहीं की
इसके अलावा फैंस को सरप्राइज़ एंट्री भी देखने को मिल सकती है। बात करें अगर विमेंस रंबल मुकाबले के संभावित विजेता की तो यहां पर शायना बैलजर की जीत की संभावना काफी ज्यादा है। कंपनी जिस तरह से NXT के सुपरस्टार्स को बिग पुश दे रही है और ट्रिपल के हालिया बयान जो उन्होंने NXT सुपरस्टार्स को लेकर दिए है उससे एक बात साफ है कि रंबल पीपीवी में NXT सुपरस्टार्स का दबदबा रहने वाला है।
अनुमान: शायना बैलजर की जीत